रवि कुमार झा,जमशेदपुर,06 जुलाई
जमशेदपुर के बोङाम थाना क्षेत्र में शाम को व्रजपात होने से दो बच्चो की मौत हो गई जबकि एक बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गया ।घटना के संबध में बताया जाता है कि बोङाम थाना अन्तर्गत पलासडीह गाँव के रहने वाले बच्चे शाम के समय मोतीडीह टोला स्थित तालाब के किनारे खुजुर चुनने गए हुए थे अचानक शाम के समय जोरदार बारिश शुरु हो गई जब तक ये बच्चे कुछ समझ पाते तब तक काफी देर हो चुकी थी ।और भारी बारिश के समय व्रजपात होने से तीनो बच्चो को अपने चपेट मे ले लिया जिससे दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई .जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गए.स्थानिय लोगो के प्रयास से घायल युवक इलाज के लिए जमशेदपुर भेज दिया गया जहाँ उसकी स्थिती गंभीर बनी हुई है।बताया जाता है कि मरनेवाला बच्चो में पलासडीह के रहनेवाले 13 वर्षीय कृष्णा कोङा और 16 वर्षीय विधान कोङा है ।जबकि घायल बच्चे का नाम विष्णु कोङा है ।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया है ।
Comments are closed.