हैदराबाद, 12 फरवरी। हैदराबाद एफसी गुरुवार को यहां जीएमसी बालायोगी स्टेडियम में हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में जमशेदपुर एफसी की मेजबानी करेगी। हैदराबाद का घर में इस सीजन का यह अंतिम मैच होगा और उसकी कोशिश जीत के साथ घर से विदाई लेने की होगी।
हैदराबाद का इस सीजन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। टीम ने 16 मैचों में एक जीत के साथ केवल छह ही अंक हासिल किए हैं और वह तालिका में सबसे नीचे हैं। हैदराबाद अब दोनों मैचों में सांत्वना भरी जीत दर्ज करना चाहेगी।
हैदराबाद की जैसी कहानी जमशेदपुर की भी है। टीम प्लेआॅफ में पहुंचने में विफल रही है और इस समय वह 16 मैचों से 17 अंक लेकर सातवें नंबर पर है। जमशेदपुर भी इस मैच में सांत्वना भरी जीत दर्ज करना चाहेगी।
हैदराबाद के अंतरिम कोच जेवियर लोपेज को उम्मीद है कि उनकी टीम अपने अंतिम घरेलू मैच में जीत हासिल करेगी। टीम ने हालांकि इस सीजन में अब तक एक बार भी क्लीन शीट हासिल नहीं की है।
लोपेज ने कहा, ‘‘अगला मैच हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि ये हमारा अंतिम घरेलू मुकाबला है। हम गोवा के खिलाफ मैच के बाद इस मैच में खेलेंगे, जहां हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। हम अपने समर्थकों के लिए तीन अंक हासिल करना चाहते हैं। ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत ही अच्छा है।’’
दूसरी तरफ, जमशेदपुर को पिछले चार मैचों में एक भी जीत नहीं मिली है और टीम ने इस दौरान 12 गोल भी खाए हैं। कोच एंटोनियो आयरनडो को उम्मीद है कि उनकी टीम इस मैच में सांत्वना भरी जीत दर्ज करेगी।
आयरनडो ने कहा, ‘‘हम किसी भी किमत पर जीत चाहते हैं। हम टॉप-4 में नहीं पहुंच सकते हैं। लेकिन हमारा काम अपना सर्वश्रेष्ठ मैच खेलना है।’’ टीम को अपने पिछले मैच में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एनफसी के खिलाफ 3-3 से ड्रॉ खेलना पड़ा था।
कोच ने कहा, ‘‘यह एक बेहद रोमांचक मैच था। इस तरह की परिस्थितियां आती है जब आपके पास मैच को नियंत्रित करने के लिए अनुभवी खिलाड़ी नहीं होते हैं। हमारे पास युवा खिलाड़ी हैं और वे सीख रहे हैं। वे निश्चित रूप से सुधार करेंगे।’’
Comments are closed.