कोलकाता, 28 अक्टूबर । दो बार की चैंपियन एटीके बुधवार को यहां जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में चेन्नइयन एफसी के खिलाफ होने वाले मुकाबले में हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी।
पूर्व चैंपियन एटीके ने छठे सीजन की शुरूआत हार के साथ की थी। लेकिन अगले ही मैच में उसने जबर्दस्त वापसी की और लीग की नई नवेली टीम हैदराबाद एफसी को 5-0 से करारी शिकस्त दी।
हैदराबाद के खिलाफ ना केवल एटीके का आक्रमण शानदार था बल्कि टीम ने इंजुरी टाइम तक गोलों की बारिश की थी। इस जीत के बाद टीम का मौहाल पूरी तरह से खुशनूमा है और अब वे अपने अगले मुकाबले को लेकर भी आश्चस्त है।
कोच एंटोनियो हबास ने कहा, ‘‘पिछले मैच में तीन अंक लेना महत्वपूर्ण था। हमारे लिए टीम का प्रदर्शन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण था और मैं टीम के प्रदर्शन से खुश हूं।’’
दूसरी तरफ दो बार के चैम्पियन चेन्नइयन एफसी को अभी भी पहली जीत की तलाश है। टीम को इस सीजन का अपने पहले मैच मैं एफसी गोवा के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था जबकि उसका दूसरा मैच मुंबई सिटी से गोलरहित ड्रॉ रहा है।
चेन्नइयन ने पिछले दो मैचों में अब तक केवल ही एक गोल किया। हालांकि हबास का मानना है कि चेन्नई में यह मैच आसान नहीं होगा।
हबास ने कहा, ‘‘चेन्नई ने पहले दो मैच में स्कोर नहीं किया था, लेकिन वे अगले मैच में कर सकते हैं। आंकड़े महत्वपूर्ण नहीं है। मैदान पर 90 मिनटों तक प्रदर्शन करना महत्वपूर्ण चीज है। कोई भी मैच आसान नहीं है और हम इसी मानसिकता के साथ चेन्नई के खिलाफ खेलेंगे।’’
एटीके ने अपने पहले मैच में केवल एक गोल किया था जबकि दूसरे मैच में उसने गोलों की बारिश करते हुए पांच गोल दाग डाले थे।
एटीके के कोच ने कहा, ‘‘कभी-कभी आपको ज्यादा मौके मिलते हैं लेकिन आप गोल नहीं कर पाते हैं जबकि किसी दिन आपको एक ही मौका मिलता है और गोल कर देते हैं। हम प्रत्येक दिन मैच की समाप्ति पर अपना काम कर रहे हैं और मुझे नहीं लगता है कि यह कोई समस्या है। टीम ने अब तक कई मौके बनाए हैं जोकि काफी महत्वपूर्ण है।’’
62 वर्षीय हबास टीम फिटनेस और तैयारियों से खुश हैं। मुख्य डिफेंडर जॉन जॉनसन टीम में लौट आए हैं। एटीके को चोट की कोई समस्या नहीं है।
हबास ने कहा, ‘‘शारीरिक रूप से हम लोग 75 से 80 फीसदी तक फिट हैं और चोटिल भी नहीं है क्योंकि हमारा प्री-सीजन काफी अच्छा था। खिलाड़ी अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़े प्रयास कर रहे हैं।
Comments are closed.