ISL 2024-25 :केरला ब्लास्टर्स एफसी ने पिछड़ने के बाद वापसी करके ओडिशा एफसी को 3-2 से हराया

0 168

कोच्चि: केरला ब्लास्टर्स एफसी ने सोमवार को अपने घरेलू मैदान जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में ओडिशा एफसी को 3-2 से हरा दिया। इस रोमांचक मुकाबले के पहले हाफ में एक गोल से पिछड़े ब्लास्टर्स ने दूसरे हाफ में तीन गोल करके शानदार जीत हासिल की। मेजबान टीम की जीत में घानाई स्ट्राइकर क्वामे पेप्राह ने 60वें, स्थानापन्न स्पेनिश फॉरवर्ड जेसुस जिमेनेज ने 73वें और मोरोक्कन विंगर नौहा सदौई ने 90+5वें मिनट में गोल किए। मोरोक्कन विंगर नौहा सदौई को निर्णायक गोल करने और एक में सहायता प्रदान करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

आज ब्लास्टर्स की शानदार जीत से अंतरिम मुख्य कोच टी.जी. पुरुषोत्तमन निश्चित रूप से प्रसन्न होंगे। केरला ब्लास्टर्स एफसी 16 मैचों में छह जीत, दो ड्रा और आठ हार से 20 अंक लेकर तालिका में नौवें से आठवें स्थान पर आ गई है। वहीं, जगरनॉट्स की संघर्षपूर्ण हार से स्पेनिश हेड कोच सर्जियो लोबेरा जरूर निराश होंगे। ओडिशा एफसी 16 मैचों में पांच जीत, छह ड्रा और पांच हार से 21 अंक लेकर तालिका में सातवें स्थान पर बनी हुई है।

मैच का पहला गोल चौथे मिनट में आया, जब राइट-विंगर जैरी माविहिंगथांगा ने ओडिशा एफसी को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। हाफ लाइन से आए थ्रू-पास को ब्राजीली फॉरवर्ड डोरिएल्टन गोम्स नैसिमेंटो (डोरी) ने बॉक्स के अंदर कंधे से गेंद को हल्के से फ्लिक किया, जिसे केरला ब्लास्टर्स के डिफेंडर प्रीतम कोटाल समय पर क्लीयर नहीं कर पाए और ऐसे में जैरी को मौका मिल गया, जिन्होंने पीछे से आकर गेंद को दाहिने पैर से हल्के से लॉब करके सामने आए गोलकीपर सचिन सुरेश के ऊपर से राइट कॉर्नर के अंदर पहुंचा दिया। यह इस सीजन में जैरी का चौथा गोल है।

60वें मिनट में घानाई स्ट्राइकर क्वामे पेप्राह ने गोल करके केरला ब्लास्टर्स एफसी को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। मिडफील्डर कोरू सिंह ने हाफ लाइन के ठीक आगे दाहिनी तरफ से थ्रू-पास डालकर गेंद को बॉक्स के अंदर पहुंचाया, जिसके लिए पेप्राह ऑफ साइड ट्रैप को भेदकर सबसे पहले गेंद पर लपके और फिर उन्होंने पहले टच से ओडिशा एफसी के गोलकीपर अमरिंदर सिंह को छकाने के बाद दाहिनी तरफ पहुंचकर राइट फुटर शॉट से गेंद को बॉटम लेफ्ट कॉर्नर के अंदर पहुंचा दिया।

73वें मिनट में स्थानापन्न स्पेनिश फॉरवर्ड जेसुस जिमेनेज ने इस सीजन का अपना दसवां गोल करके केरला ब्लास्टर्स एफसी को 2-1 की बढ़त पर ला दिया। उरुग्वेन कप्तान एड्रियन लुना ने दाहिनी तरफ बॉक्स के बाहर से क्रॉस करके गेंद को फार पोस्ट की ओर डाला, जिसे मोरोक्कन विंगर नौहा सदौई ने छह गज के खतरनाक इलाके से हल्का सा हैडर करके जिमेनेज के लिए मौका परोसा और स्पेनिश फॉरवर्ड ने दाहिने पैर से गेंद को टॉप राइट कॉर्नर के अंदर गोल जाल में उलझाने में कोई गलती नहीं की जबकि गोलकीपर अमरिंदर सिंह के पास बचाव का कोई मौका नहीं था।

80वें मिनट में ब्राजीली फॉरवर्ड डोरिएल्टन गोम्स नैसिमेंटो (डोरी) ने गोल करके ओडिशा एफसी को 2-2 की बराबरी दिला दी। बॉक्स के बाहर मिली फ्री-किक पर ब्राजीली स्ट्राइकर डिएगो मौरिसियो ने 22 गज की दूसरी करारा शॉट लगा, लेकिन गेंद दाहिने गोल पोस्ट से टकराई और ब्लास्टर्स के डिफेंडर ने उसे क्लीयर जरूर किया लेकिन गेंद बॉक्स के थोड़ा ही बाहर रही, जहां मौजूद स्थानापन्न लेफ्ट-बैक सेवियर गामा ने लंबी दूरी से करारी वॉली लगाई, जिसे गोलकीपर सचिन सुरेश ने ब्लॉक जरूर किया लेकिन रिबाउंड पर गेंद थोड़ा आगे ही रही और डोरी ने दाहिने पैर से शॉट लगाकर गेंद को गोल जाल में उलझा दिया।

सात मिनट के स्टॉपेज टाइम के दौरान 90+5वें मिनट में मोरोक्कन विंगर नौहा सदौई ने गोल करके केरला ब्लास्टर्स एफसी को 3-2 से फिर से बढ़त पर ला दिया। मिडफील्डर कोरू सिंह ने थ्रू-पास डालकर गेंद को बॉक्स के अंदर पहुंचाया और नौहा ने छह गज के खतरनाक इलाके से करारा राइट फुटर शॉट लगाकर गेंद को बॉटम लेफ्ट कॉर्नर के अंदर पहुंचा दिया।

2-2 की बराबरी पर आई ओडिशा एफसी को 86वें मिनट में करारा झटका लगा, जब स्थानापन्न स्पेनिश सेंटर-बैक कार्लोस डेलगाडो को छह मिनट की अवधि में दूसरा येलो कार्ड यानी रेड कार्ड दिखाकर रैफरी हरीश कुंडू ने मैदान से बाहर कर दिया। इसके बाद जगरनॉट्स को शेष समय दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा। 66वें मिनट में मैदान पर उतरे डेलगाडो को पहला येलो कार्ड 80वें मिनट में दिखाया गया था।

पहला हाफ ओडिशा एफसी के नाम रहा, क्योंकि जगरनॉट्स ने राइट-विंगर जैरी माविहिंगथांगा के इस सीजन के चौथे गोल की मदद से बढ़त बनाई और उसे बरकरार रखा। लिहाजा, ओडिशा एफसी 1-0 की बढ़त के साथ हाफ टाइम ब्रेक पर गई। गेंद पर ज्यादा नियंत्रण केरला ब्लास्टर्स का 72 फीसदी रहा। ब्लास्टर्स ने नौ प्रयास किए, जिनमें से एक शॉट टारगेट पर था लेकिन गोल नहीं आया। वहीं, गेंद पर सिर्फ 28 फीसदी कब्जा रखने वाली ओडिशा एफसी की तरफ से दो प्रयास किए गए, जिनमें से एक शॉट टारगेट पर रहा और उसी पर गोल आया।

यह आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 13वां मुकाबला था और केरला ब्लास्टर्स एफसी ने पांचवीं बार जीत हासिल की जबकि ओडिशा एफसी ने चार मैच जीते हैं। चार मैच ड्रा रहे हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More