नई दिल्ली: पंजाब एफसी एक बार फिर से जमशेदपुर एफसी के खिलाफ जीत दर्ज करने विफल रही, जब मेजबान टीम को मंगलवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में रेड माइनर्स ने 2-1 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही जमशेदपुर एफसी ने पंजाब एफसी के खिलाफ लीग डबल पूरा कर दिया। रेड माइनर्स की जीत में सेंटर-बैक प्रतीक चौधरी ने 41वें और स्पेनिश अटैकिंग मिडफील्डर हावी हर्नांडेज ने 48वें मिनट में गोल किए। सेंटर-बैक प्रतीक चौधरी को पहला गोल करने और मजबूत डिफेंडिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
आज, अपने घर पर टीम की हार से पंजाब एफसी के ग्रीक हेड कोच पैनागियोटिस दिलमपेरिस निश्चित रूप से निराश होंगे, क्योंकि उनकी प्लेऑफ की उम्मीदें धूमिल पड़ने लगी हैं। पंजाब 16 मैचों में छह जीत, दो ड्रा और आठ हार से 20 अंक लेकर तालिका में नौवें स्थान पर बरकरार है। वहीं, रेड माइनर्स की जीत से मुख्य कोच खालिद जमील जरूर प्रसन्न होंगे। जमशेदपुर एफसी 17 मैचों में 10 जीत, एक ड्रा और छह हार से 31 अंक लेकर तालिका में चौथे से तीसरे स्थान पर आ गई है।
मैच का पहला गोल 41वें मिनट में आया, जब सेंटर-बैक प्रतीक चौधरी ने जमशेदपुर एफसी को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। दाहिने फ्लैंक से मिली कॉर्नर किक पर जापानी मिडफील्डर रे ताचिकावा ने क्रॉस डालकर गेंद को हवाई रास्ते से बॉक्स के अंदर पहुंचाया, जिस पर प्रतीक ने हैडर करके गेंद को बॉटम लेफ्ट कॉर्नर की दिशा दिखा दी जबकि पंजाब एफसी के गोलकीपर मुहीत शबीर के पास बचाव का कोई मौका नहीं था। इस सीजन में यह प्रतीक का दूसरा गोल है।
48वें मिनट में स्पेनिश अटैकिंग मिडफील्डर हावी हर्नांडेज ने इस सीजन का अपना सातवां गोल करके जमशेदपुर एफसी की बढ़त को दोगुना करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया। अटैकिंग थर्ड से आ रही गेंद का पीछा हर्नांडेज कर रहे थे, जिस कारण पंजाब एफसी के क्रोएशियाई सेंटर-बैक इवान नोवोसोलेक को बॉक्स के अंदर से अपने गोलकीपर मुहीत शबीर की तरफ बैक पास खेलने के लिए कमजोर मजबूर होना पड़ा और हर्नांडेज को अपनी ओर आता देखकर गोलकीपर मुहीत ने शॉट लगाकर गेंद को क्लीयर करना चाहा, लेकिन गेंद स्पेनिश अटैकिंग मिडफील्डर के पैरों से लगाने के बाद उछल कर लेफ्ट कॉर्नर के अंदर चली गई।
58वें मिनट में स्थानापन्न अर्जेंटीनी मिडफील्डर पुल्गा विडाल ने गोल करके पंजाब एफसी को कुछ राहत पहुंचाते हुए स्कोर 1-2 कर दिया। दाहिनी तरफ से अटैकिंग थर्ड पर पहुंचने के बाद बोस्नियाई विंगर अस्मिर सुलजिक ने क्रॉस डालकर गेंद को सेंटर किया, जहां मौजूद पुल्गा ने लगभग 35 गज की दूरी से करारा लेफ्ट फुटर शॉट लगाकर गेंद को बॉटम राइट कॉर्नर के अंदर पहुंचा दिया, जबकि जमशेदपुर एफसी के गोलकीपर एल्बिनो गोम्ज अपने बायीं तरफ डाइव लगाकर भी बचाव नहीं कर पाए। इस सीजन में यह पुल्गा का पांचवां गोल है।
पहला हाफ जमशेदपुर एफसी के नाम रहा, क्योंकि रेड माइनर्स ने सेंटर-बैक प्रतीक चौधरी के गोल की बदौलत बढ़त बनाई और उसे बरकरार रखा। लिहाजा, रेड माइनर्स 1-0 की बढ़त के साथ हाफ टाइम ब्रेक पर गए। गेंद पर ज्यादा नियंत्रण पंजाब एफसी का 54 फीसदी रहा। मेजबान टीम की तरफ से 10 प्रयास भी किए गए, जिनमें से चार शॉट टारगेट पर थे लेकिन जमशेदपुर एफसी के गोलकीपर एल्बिनो गोम्ज के कुछ अच्छे बचाव की वजह से गोल नहीं आया। वहीं, गेंद पर 46 फीसदी कब्जा रखने वाली जमशेदपुर एफसी की तरफ से छह प्रयास किए गए, जिनमें से केवल एक शॉट टारगेट पर था और उसी पर गोल आया।
यह आईएसएल में दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला था और आज, जमशेदपुर एफसी ने तीसरी बार जीत हासिल की है और एक मैच ड्रा रहा है। इस परिणाम के साथ ही इस सीजन में दोनों टीमों के बीच मुकाबलों में पलड़ा जमशेदपुर एफसी के पक्ष में रहा क्योंकि रेड माइनर्स ने 13 दिसम्बर को अपने घर पर खेले गए रिवर्स फिक्स्चर में पंजाब एफसी को 2-1 से हराया था।

