मुम्बई,: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 में लगातार दूसरे दिन दूसरा मैच गोलरहित रहा, जब मुम्बई सिटी एफसी बुधवार को मुम्बई फुटबॉल एरिना में खेले गए सीजन के अपने पहले घरेलू मैच में बेंगलुरू एफसी को 0-0 के ड्रा पर रोकने में सफल हुई। इस परिणाम के साथ ही ब्लूज इस सीजन में पहली बार जीत से वंचित रहे हैं, हालांकि वे एक और क्लीन शीट रखने में सफल रहे हैं। वहीं, इस ड्रा के कारण आइलैंडर्स का पहली जीत का इंतजार जारी है। बेंगलुरू एफसी के सेंटर-बैक राहुल भेके को डिफेंस में मजबूत प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
आज आइलैंडर्स द्वारा तमाम आक्रामकता के बावजूद ड्रा खेलने से चेक हेड कोच पीटर क्रेटकी निश्चित रूप से निराश होंगे। मुम्बई सिटी एफसी तीन मैचों में दो ड्रा और एक हार से दो अंक लेकर तालिका में 11वें स्थान पर बनी हुई है। वहीं, ब्लूज के इस सीजन में पहली बार जीत से वंचित रहने से स्पेनिश हेड कोच जेरार्ड जारागोजा भी खुश नहीं होंगे। हालांकि ड्रा के बावजूद बेंगलुरू एफसी चार मैचों में तीन जीत और एक ड्रा से 10 अंक लेकर तालिका के शीर्ष स्थान पर कायम है।
पहला हाफ गोलरहित बराबरी पर रहा, क्योंकि दोनों ही टीमें गतिरोध तोड़कर बढ़त बनाने में विफल रही। लिहाजा, हाफ टाइम ब्रेक पर स्कोर 0-0 था। गेंद पर ज्यादा नियंत्रण बेंगलुरू एफसी का 57 फीसदी रहा। ब्लूज की तरफ से छह प्रयास किए गए, जिनमें से दो टारगेट पर थे। वहीं, गेंद पर 43 फीसदी कब्जा रखने वाली मुम्बई सिटी एफसी की ओर से सात प्रयास हुए, लेकिन केवल एक शॉट टारगेट पर रहा।
यह आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 17वां मैच था और आज दूसरा ड्रा खेला गया है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच मुकाबलों में मुम्बई सिटी एफसी आठ बार जीती है, जबकि बेंगलुरू एफसी ने सात मैच जीते हैं।

