ISL 2024-25 :कोलकाता डर्बी में ईस्ट बंगाल एफसी ने मोहम्मडन एससी को हराया

कोलकाता, 16 फरवरी: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 की कोलकाता डर्बी में ईस्ट बंगाल एफसी ने बाजी मार ली, जब रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड ने रविवार को विवेकानन्द युवा भारती क्रीड़ांगन स्टेडियम में खेले गए आईएसएल मुकाबले में मोहम्मडन एससी को 3-1 से हरा दिया। ईस्ट बंगाल एफसी की जीत में महेश सिंह नौरेम ने 27वें, स्थानापन्न स्पेनिश मिडफील्डर साउल क्रेस्पो ने 65वें और स्थानापन्न फॉरवर्ड डेविड लालहलनसांगा ने 89वें मिनट में गोल किए।

आज, रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड की शानदार जीत से स्पेनिश हेड कोच ऑस्कर ब्रुजोन निश्चित रूप से प्रसन्न होंगे। ईस्ट बंगाल एफसी 20 मैचों में छह जीत, तीन ड्रा और 11 हार से 21 अंक लेकर तालिका में 11वें स्थान पर बनी हुई है। वहीं, ब्लैक एंड व्हाइट ब्रिगेड की हार से सहायक कोच मेहराजुद्दीन वाडू जरूर निराश होंगे। मोहम्मडन स्पोर्टिंग 20 मैचों में दो जीत, पांच ड्रा और 13 हार से 11 अंक 13 टीमों की तालिका में सबसे निचले स्थान पर बैठी हुई है।
मैच का पहला गोल 27वें मिनट में आया, मिडफील्डर महेश सिंह नौरेम ने ईस्ट बंगाल एफसी को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। लेफ्ट-विंगर पीवी विष्णु ने अटैकिंग थर्ड से थ्रू-पास बॉक्स के अंदर बायीं तरफ डाला, जिसका पीछा करते हुए महेश ने मुश्किल कोण से करारा लेफ्ट फुटर शॉट लगाकर गेंद को राइट कॉर्नर के अंदर गोल जाल में उलझा दिया जबकि मोहम्मडन स्पोर्टिंग के गोलकीपर पदम छेत्री नियर पोस्ट पर चकमा खाकर बचाव करने में विफल हुए। यह इस सीजन में महेश का पहला गोल है।
65वें मिनट में स्थानापन्न स्पेनिश मिडफील्डर साउल क्रेस्पो ने गोल करके ईस्ट बंगाल एफसी की बढ़त को दोगुना करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया। गोलकीपर पदम छेत्री के फॉरवर्ड पास को सफाई के साथ लेने की बजाय मोहम्मडन के मिडफील्डर मफेला ने क्रेस्पो के दबाव में आकर गेंद गंवा दी, जो कि बगल में खड़े कैमरूनी स्ट्राइकर मेस्सी बौउली के पास पहुंची, जिस पर वह बॉक्स के अंदर घुसे और फिर बायीं तरफ से क्रॉस डालकर गेंद को सेंटर किया, जिस पर साउल ने अपने सामने आए गोलकीपर पदम छेत्री के ऊपर से गेंद को चिप करके गोल लाइन के पार पहुंचा दिया।
68वें मिनट में ब्राजीली फॉरवर्ड फ्रैंका ने आखिरकार अपना पहला आईएसएल गोल करके 19 मैचों से चला आ रहा सूखा खत्म कर दिया और स्कोर 1-2 करके मोहम्मडन स्पोर्टिंग को कुछ राहत पहुंचाई। स्थानापन्न फॉरवर्ड रॉबी हंस्दा ने अटैकिंग थर्ड से थ्रू-पास निकाला, जिसका पीछा करते हुए फ्रैंक गेंद तक पहुंचे और फिर उन्होंने बॉक्स के अंदर घुसने के बाद बाएं पैर से करारा ग्राउंडेड शॉट लगाया, जबकि गोलकीपर प्रभसुखन गिल ने बायीं तरफ डाइव लगाकर गेंद को हाथ लगाकर बचाव करने का प्रयास जरूर किया लेकिन वो गेंद को बॉटम राइट कॉर्नर के अंदर जाने से नहीं रोक पाए।
89वें मिनट में स्थानापन्न फॉरवर्ड डेविड लालहलनसांगा ने गोल करके ईस्ट बंगाल एफसी की बढ़त को 3-1 कर दिया। बायीं तरफ से दिमित्रिओस डायमंटाकोस के क्रॉस को छाती से कंट्रोल करने के बाद डिफेंडर प्रोवत लाकड़ा ने गेंद अपने बगल में मौजूद डेविड की ओर बढ़ाई, जिस पर उन्होंने बाएं पैर से ग्राउंडेड शॉट लगाकर गेंद को लेफ्ट कॉर्नर के अंदर गोल जाल में उलझा दिया जबकि गोलकीपर पदम छेत्री के पास बचाव का कोई मौका नहीं था।
पहला हाफ ईस्ट बंगाल एफसी के नाम रहा, क्योंकि रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड ने महेश सिंह नौरेम के गोल की बदौलत बढ़त बनाई और उसे बरकरार रखा। लिहाजा, ईस्ट बंगाल एफसी 1-0 की बढ़त के साथ हाफ टाइम ब्रेक पर गई। गेंद पर ज्यादा नियंत्रण मोहम्मडन स्पोर्टिंग का 51 फीसदी रहा। उसकी ओर से चार प्रयास किए गए, जिनमें से केवल एक शॉट टारगेट पर रहा और गोल नहीं आया। वहीं, गेंद पर 49 फीसदी कब्जा रखने वाली ईस्ट बंगाल एफसी की तरफ से दस प्रयास किए गए, जिनमें से दो शॉट टारगेट पर रहे और एक पर गोल आया।
यह आईएसएल में इन दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला था और आज, ईस्ट बंगाल एफसी ने पहली जीत हासिल की है, जबकि एक मैच ड्रा रहा है। इस परिणाम के साथ ही इस सीजन में दोनों टीमों के बीच मुकाबलों में पलड़ा रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड का भारी रहा, क्योंकि नवंबर में इन दोनों टीमों के बीच खेला गया रिवर्स फिक्स्चर गोलरहित ड्रा रहा था।