जमशेदपुर, 4 जनवरी: जमशेदपुर एफसी ने शनिवार को अपने घरेलू मैदान जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए बेंगलुरू एफसी को 2-1 से हरा दिया। रेड माइनर्स की रोमांचक जीत में ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर जॉर्डन मरे ने 84वें और लेफ्ट-बैक मोहम्मद ओवैस ने 90वें मिनट में गोल किए। ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर जॉर्डन मरे को बराबरी का गोल करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
आज ब्लूज द्वारा बढ़त गंवाकर हारने से स्पेनिश हेड कोच जेरार्ड जारागोजा निश्चित रूप से निराश होंगे। बेंगलुरू एफसी 14 मैचों में आठ जीत, तीन ड्रा और तीन हार से 27 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर बरकरार है। वहीं, अपने घर पर रेड माइनर्स शानदार जीत से मुख्य कोच खालिद जमील जरूर खुश होंगे। जमशेदपुर एफसी 13 मैचों में आठ जीत और पांच हार से 24 अंक लेकर तालिका में पांचवें से चौथे स्थान पर आ गई है।
मैच का पहला गोल 19वें मिनट में आया, जब स्पेनिश अटैकिंग मिडफील्डर अल्बर्टो नोगुएरा ने बेंगलुरू एफसी को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। बायीं तरफ थ्रू-पास पाने के बाद लेफ्ट-बैक रोशन सिंह नौरेम ने क्रॉस डाला लेकिन सेंटर-बैक प्रतीक चौधरी उसे क्लीयर करने से चूक गए और गेंद उनके पैर से लगकर बॉक्स के अंदर एकदम बीचो-बीच पहुंची, जहां दौड़कर पहुंचे अल्बर्टो ने दाहिने पैर से गेंद को बॉटम राइट कॉर्नर के अंदर पहुंचा दिया जबकि 50वां आईएसएल मैच खेल रहे जमशेदपुर एफसी के गोलकीपर एल्बिनो गोम्स अपने बायीं तरफ डाइव लगाकर भी बचाव नहीं कर पाए।
84वें मिनट में ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर जॉर्डन मरे ने गोल करके जमशेदपुर एफसी को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। बायीं तरफ से ली गई कॉर्नर किक पर आई गेंद को बेंगलुरू एफसी के गोलकीपर गुरप्रीत संधू ने पंच करके अपने बायीं तरफ बॉक्स के बाहर पहुंचाया, जहां राइट-बैक निखिल बारला ने क्रॉस डाल कर गेंद को फिर से बॉक्स के अंदर भेजा, जिसे राइट-बैक निखिल पुजारी ने हैडर करके क्लीयर करने की कोशिश की लेकिन गेंद उछल कर बगल में मौजूद जॉर्डन के पास गई, जिन्होंने हैडर करके अपने लिए गेंद बनाई और फिर बाईसाइकिल किक लगाकर गेंद को बॉटम राइट कॉर्नर के अंदर पहुंचा दिया जबकि गोलकीपर गुरप्रीत संधू बायीं तरफ डाइव लगाकर भी गेंद तक नहीं पहुंच पाए।
90वें मिनट में लेफ्ट-बैक मोहम्मद ओवैस ने गोल करके जमशेदपुर एफसी को बढ़त दिलाते हुए स्कोर 2-1 कर दिया। अपने हाफ में मिली फ्री-किक पर गोलकीपर एल्बिनो गोम्स ने लंबा हवा शॉट लगाकर गेंद को विपक्षी बॉक्स के अंदर पहुंचाया, जिसे गोलकीपर गुरप्रीत संधू ने आगे आकर पंच करके अपने बॉक्स के बाहर जरूर धकेला लेकिन गेंद सीधे ओवैस के पास पहुंची, जिन्होंने लगभग 25 गज की दूरी से बाएं पैर से वॉली लगाई और गेंद हवाई में उड़ती हुई सीधे गोल जाल में जा उलझी।
पहले हाफ में दबदबा बेंगलुरू एफसी का रहा, क्योंकि ब्लूज ने स्पेनिश अटैकिंग मिडफील्डर अल्बर्टो नोगुएरा के गोल की बदौलत बढ़त बनाई और उसे बरकरार रखा। लिहाजा, बेंगलुरू एफसी 1-0 की बढ़त के साथ हाफ टाइम ब्रेक पर गई। गेंद पर ज्यादा नियंत्रण बेंगलुरू एफसी का 68 फीसदी रहा। ब्लूज ने दस प्रयास किए, जिनमें से तीन शॉट टारगेट पर रखे और एक पर गोल भी किया। वहीं, गेंद पर 32 फीसदी कब्जा रखने वाली जमशेदपुर एफसी की ओर से आठ प्रयास किए गए, जिनमें से एक शॉट टारगेट पर रहा लेकिन गोल नहीं आया।
यह आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 15वां मुकाबला था और आज जमशेदपुर एफसी ने पांचवीं बार जीत हासिल की है जबकि बेंगलुरू एफसी ने छह मैच जीते हैं। चार मुकाबले ड्रा रहे हैं।

©Adimazes/ISL

