बीजेएनएन ब्यूरों ,जमशेदपुर,13 मार्च
16 वी लोकसभा चुनाव में कोल्हान में शान्ति पुर्वक सम्पन कराने के उद्देश्य से तीन राज्यो की पुलिस पदाधिकारीयों की बैठक टीएमडीसी के प्रेक्षागृह में सम्पन हुई करीब दो घंटे तक चले मैराथन बैठक में कई महरत्वपुर्ण निर्णय लिये गए ।बैठक के संबध में कोल्हान के डीआईजी मोहम्मद नेहाल ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य की कोल्हान से सटे दो राज्यों के पुलिस के सहयोग से शान्तिपुर्ण तरीका से चुनाव संपन कराना ।नेहाल ने कहा कि इस बैठक मे दोनो राज्यो के पुलिस ने चुनाव को दौरान गङबङी फैलाने वाले लोगो के अलावे वारंटी की अलग से लिस्ट तैयार करने को कहा गया है इस चुनाव में झारखंड,ओडीसा.और बंगाल के पुलिस की वापसी सहयोग किस प्रकार किया जाए उप पर रणनिती वऩाई गई ।मो नेहाल कहा कि महत्वपुर्ण निर्णय लिया कि अपने सुचनाओ को आदान प्रगान तीनो राज्यो की पुलिस करेगी।ताकि शान्ति पुर्ण तरीका से चुनाव संम्पन हो सके ।इस बैठक मे कोल्हान के डीआईजी मो नेहाल ,अशोक सौम्या ,डी आई जी सी आर पी एफ ,निखील कुमार कोन्ड्रा (एस पी मयुरभंज ),एन सुधीर कुमार (,एसपी,पुरुलिया),नागेन्द्र कुमार सिहं(,एस पी .चाईबासा,),मदन मोहन,(एस पी ,सरायकेला-खरसावा),सुमीत कुमार (ए एसपी,झाङग्राम) ,गोविंद चन्द्र माथुर (एएसपी,रायरंगपुर),दिपक कुमार सिन्हा ,(एएसएसपी सरायकेला),नवीन सिधु (,सीआरपीएफ सी ओ 197).मानस रंजन (,सीआरपीएफ सी ओ 174).एसएम हबीब(,सीआरपीएफ सी ओ 60).रमेश कुमार (,सीआरपीएफ सी ओ 196).धर्मेन्द्र सिंह(,सीआरपीएफ सी ओ 193).शामील थे।
