जमशेदपुर।
इनर व्हील क्लब ऑफ़ जमशेदपुर ने अपना 27 वां स्थापना दिवस, मासिक सामान्य सभा एवं होली मिलन का आयोजन बहुत धूमधाम से डी टी आलोकानंदा बक्शी के घर पर किया।
इसमे करीब क्लब की 65 महिलाएं उपस्थित थीं। सामान्य सभा के बाद अध्यक्ष विनीता शाह ने कार्यक्रम का संचालन अलका गर्ग को सौंप दिया , जिन्होंने बहुत हीं सुंदर और रोचक तरीके से कार्यक्रम का संचालन किया। “होली के रसिया” टीम से हमारी पूर्व अध्यक्ष विजया लक्ष्मी दास और मनीषा सहाय ने गणेश स्तुति के साथ गानों की शुरआत की। उसके बाद कनक सिंघल, वीना जयसवाल, नीता सिंह, ज्योति भगत और अर्चना शेखर ने साथ मिलकर होली के गानों से सभी को झूमा दिया।
नीता सिंह और रंजीता सिन्हा ने होली के गानों पर नृत्य भी प्रस्तुत किया। डिस्ट्रिक्ट वाइस चेयरमैन डॉ. रीता झा, डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरर अलोकनंदा बक्शी, प्रेजिडेंट विनीताशाह, आई एस ओ बबिता शर्मा, पी पी डॉ. मंजु रानी सिंह , आई पी पी नवीता प्रसाद और ज्योति भगत ने अवधी लोक गीत फागुनवा में रंग रच रच बरसे जिसमे क्लब को गिरिडीह में ISO Meet में तृतीय पुरस्कार मिला उसकी प्रस्तुति की।
बॉलीवुड के होली गीत पर विनीता शाह, मनीषा सहाय, अर्चना शेखर और ज्योति भगत के नृत्य ने सबको झूमा दिया।
अलका गर्ग ने बीच बीच में होली से संबंधित सवाल पूछकर कार्यक्रम में रंग जमा दिया। हम सबने ग़ुलाल और फूलों से होली खेली।
बेस्ट वेशभूषा के लिए नीता सिंह, वंदना सिन्हा और ज्योति भगत चुनी गईं।
पी डी सी लता रैना, पी पी नलिनी राममूर्ति, पी पी वर्षा गाँधी, पी पी दीप्ती सिंह, पी पी अनीता राय, पी पी जयश्री गोयल, एवं क्लब की सी जी आर निभा मिश्रा के साथ दूसरे क्लबों की अध्यक्ष एवं सचिव ने भी हिस्सा लिया। पी पी श्वेता चाँद ने खूबसूरत अंदाज में धन्यवाद ज्ञापन किया। अंत में सभी ने होली में बनने वाले स्वादिष्ट व्यंजन का आंनद लिया ।
अंत में क्लब के सभी सदस्यों का बहुत बहुत धन्यवाद किया गया य़ जिनके उपस्थिति के बिना यह कार्यक्रम सफल नहीं हो सकता था। डी टी आलोकानंदा बक्शी, पीपी श्वेता चांद और अलका गर्ग को बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक कोऑर्डिनेट किया।
Comments are closed.