JAMSHEDPUR – इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर विश्व स्तनपान सप्ताह एवम कैंसर के प्रति सावधानी की जागरुकता अभियान चला रहा हैैं

110
AD POST

JAMSHEDPUR

AD POST

विश्व स्तनपान सप्ताह एवम कैंसर के प्रति सावधानी की जागरुकता अभियान का 5 वा दिन था।
इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर के द्वारा यह अभियान लगातार 1  अगस्त से 7 अगस्त तक चलाया जायेगा।आज 5 वे दिन यह
ग्रेजुएट स्कूल कालेज ऑफ वूमेंस की छात्राओं के लिए ऑनलाइन zoom link पर किया गया । जागरूकता की मुख्य वक्ता स्त्री रोग की विशेषज्ञ Dr. संगीता सिंघल थी उनके अपने इस क्षेत्र में 40 वर्षो से कार्यरत है स्तनपान से बच्चो को सभी बीमारियों से लड़ने की ताकत होती है सब समय उपलब्ध होता है बच्चो के साथ मां को भी बहुत फायदा है उन्हे breast cancer ki एवम ओवरी के कैंसर की संभावना बहुत कम हो जाती है ऐसी बहुत सी जानकारी दी क्लब की अध्यक्ष विनीता शाह ने स्वागत किया पूर्व अध्यक्ष एवम breast feeding ki convener वर्षा गांधी जी ने Dr. संगीता सिंघल जी का परिचय दिया . निवर्तमान अध्यक्ष नविता प्रसाद पूर्व अध्यक्ष पुसपिंदर कौर पूर्व अध्यक्ष विजया लक्ष्मी दास पूर्व अध्यक्ष Dr. मंजु रानी
सिंग मंत्री ने कार्यक्रम में सहयोग किया ..क्लब की रंजीता सिन्हा विद्या तिवारी आदि कई सदस्याएं उपस्थित थी .
खास यह webinar करवाया History डिपार्टमेंट के हेड  कमलेश , कमलेंदु     केे  सहयोग  से आयोजन  किया गया।  इस  अवसर पर College Ki principal Mukul खंडेलवाल ,संगीता कुमारी एवम usha जी उपस्थित थी। वही क्लब की सचिव अर्चना शेखर ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More