जमशेदपुर।
चार और पांच दिसबंर को ट्रेन संख्या 20898/20897 रांची-हावड़ा-रांची वंदेभारत एक्सप्रेस अपने मार्ग मूरी –कोटशिला-पुरुलिया – चांडिल के रास्ते ही आना जाना करेगी। इसके अलावे 5 दिसबंर को रांची से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं. 22892 रांची-हावड़ा इटंरसिटी एक्सप्रेस मुरी-कोटशिला- पुरुलिया-चाण्डिल-टाटा-खड़गपुर के रास्ते परिचालित की जाएगी । इसको लेकर रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है।
Indian Railways : भारतीय रेलवे की तीन मल्टी-ट्रैक परियोजनाओं को मंजूरी दी
रेलवे ने वापस लिया अपना आदेश
दरअसल दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा रेल मंडल के कोटशिला स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग कार्य हेतु एनआई कार्य किया जाना था। इस कारण इस मार्ग में पावर ब्लाँक किया जाना था। इस वजह रांची – बोकारो होकर चलने वाली ट्रेनों के कई ट्रेनो के मार्ग बदल दिया गया गया। इस कारण रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दिया था। लेकिन रेलवे ने रेलवे के ट्रेड यूनियन के चुनाव के कारण अपनी अधिसूचना को वापस ले लिया है। इसके अलावे टाटा से खुलने वाली कई ट्रेनों के रद्दीकरण को वापस ले लिया गया हैं
Indian Railways : टाटा – बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल, स्वर्णरेखा एक्सप्रेस 4 दिसबंर को चलेगी
आज टाटा से यह सभी ट्रेन चलेगी
ट्रेन संख्या 18601/18602 टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस 04.12.2024 को चलेगी।
2.ट्रेन संख्या18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 04.12.2024 को चलेगी।
3.ट्रेन संख्या08151/08152 टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर 04.12.2024 चलेगी।
4.ट्रेन संख्या08697/08698 झारग्राम-पुरुलिया-झारगरान मेमू 04.12.2024 और 05.12.2024 को चलेगी।
5.ट्रेन संख्या 08173/08174 आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल मेमू 04.12.2024 को चलेगी।
आंशिक समापन/ आंशिक प्रारंभ ट्रेनों की बहाली-
दिनांक 04.12.24 और 05.12.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 13301/ 13302 धनबाद- टाटा- धनबाद सुवर्ण रेखा एक्सप्रेस टाटानगर नें आगमन के साथ प्रस्थान भी होगा।
Indain Railways:भारत में एक ऐसी ट्रेन जो साल में सिर्फ एक बार चलती है
मार्ग परिवर्तित वाली ट्रेनों की बहाली-
दिनांक 04.12.24 एवं 05.12.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12019 हावड़ा- रांची शताब्दी एक्सप्रेस |दिनांक 04.12.24 एवं 05.12.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12365 पटना- रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस |
पुनर्निर्धारित ट्रेन की बहाली-
दिनांक 05.12.24 को धनबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 02831 धनबाद- भुवनेश्वर स्पेशल |
Comments are closed.