नई दिल्ली।
इंडस टावर्स लिमिटेड, जो दुनिया की सबसे बड़ी दूरसंचार अवसंरचना कंपनियों में से एक है, ने अपने प्रमुख सीएसआर कार्यक्रम ‘सक्षम’ के तहत शिशु सरोथी (सेंटर फॉर रिहैबिलिटेशन एंड ट्रेनिंग फॉर मल्टिपल डिसएबिलिटी) के सहयोग से इंडस टावर्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025-26 की शुरुआत की है। यह छात्रवृत्ति विशेष रूप से देशभर के दिव्यांग छात्रों को शिक्षा और आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
कंपनी वर्ष 2016 से इस कार्यक्रम के माध्यम से अब तक 900 से अधिक दिव्यांग विद्यार्थियों को वित्तीय सहयोग उपलब्ध करा चुकी है। इसके तहत कई छात्र आज सरकारी एवं कॉर्पोरेट क्षेत्र में सफल करियर बना चुके हैं।
राजेंद्र गुरंग, सर्कल सीईओ (NESA), इंडस टावर्स लिमिटेड ने कहा – “हम करोड़ों लोगों तक कनेक्टिविटी पहुंचाने के साथ-साथ समाज को सशक्त बनाने की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं। ‘सक्षम’ कार्यक्रम शिक्षा, कौशल और अवसरों के माध्यम से लोगों और उनके परिवारों को नई दिशा देने का प्रयास करता है। शिशु सरोथी के साथ नौ वर्षों की साझेदारी इस दिशा में हमारी प्रतिबद्धता का उदाहरण है।”
कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएँ
हर साल 100 दिव्यांग छात्रों की फीस वहन की जाएगी।
6 माह से 1 वर्ष तक के कोर्स: व्यावसायिक व कौशल प्रशिक्षण, सर्टिफिकेट प्रोग्राम, प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग।
2 वर्ष तक के कोर्स: उच्च माध्यमिक शिक्षा, मास्टर प्रोग्राम और डिप्लोमा कोर्स।
2 वर्ष से अधिक अवधि के कोर्स: स्नातक व स्नातकोत्तर डिग्री प्रोग्राम।
छात्रवृत्ति के साथ कैरियर काउंसलिंग व अधिकार जागरूकता कार्यक्रम भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
आवेदन व विस्तृत जानकारी के लिए छात्र www.ssscholarship.org
पर जा सकते हैं। साथ ही हेल्पलाइन +91 70862 68549 (सोमवार से शुक्रवार, सुबह 10 से शाम 5 बजे तक) पर कॉल/एसएमएस/व्हाट्सएप के माध्यम से भी संपर्क किया जा सकता है।

