
नई दिल्ली।
रेल यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से कई प्रमुख ट्रेनों का संचालन बंद किया जा रहा है। रेलवे ने स्टेशन पर अत्यधिक ट्रैफिक दबाव और परिचालन संबंधी कठिनाइयों को देखते हुए यह फैसला लिया है। इसके तहत, इन ट्रेनों को अब दिल्ली के वैकल्पिक स्टेशनों – हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल या पुरानी दिल्ली स्टेशन से संचालित किया जाएगा।
रेलवे बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार, यह निर्णय नई दिल्ली स्टेशन पर भीड़ कम करने और संचालन को समयबद्ध बनाने के लिए लिया गया है। इस निर्णय के तहत पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-जालंधर एक्सप्रेस, नई दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रेस, सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस और नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस शामिल हैं। हालांकि इन ट्रेनों का परिचालन कब से इन स्टेशनों से परिचालन होगा उसको लेकर अभी तक कोई तारिख जारी नहीं की गई हैं.


इन प्रमुख ट्रेनों का ठहराव हटेगा नई दिल्ली से:
ट्रेन नंबर, नाम और नया ठहराव स्टेशन:
क्रम | ट्रेन नंबर | ट्रेन का नाम | नया ठहराव स्टेशन |
---|---|---|---|
1. | 12802/12801 | नई दिल्ली – पुरी – नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस | आनंद विहार टर्मिनल |
2. | 12523/12524 | नई दिल्ली – न्यू जलपाईगुड़ी सुपरफास्ट एक्सप्रेस | आनंद विहार टर्मिनल |
3. | 14681/14682 | नई दिल्ली – जालंधर सिटी एक्सप्रेस | दिल्ली जंक्शन (पुरानी दिल्ली) |
4. | 14679/14680 | नई दिल्ली – अमृतसर एक्सप्रेस | दिल्ली जंक्शन |
5. | 12203/12204 | सहरसा – अमृतसर एक्सप्रेस | दिल्ली जंक्शन |
6. | 22209/22210 | नई दिल्ली – मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस | हजरत निजामुद्दीन |
आद्रा मंडल में रॉलिंग ब्लॉक के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में किया जाएगा बदलाव
दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में रॉलिंग ब्लॉक के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया जाएगा जिनका विवरण इस प्रकार है –
• दिनांक 16.06.25 एवं 18.06.25 को गाड़ी संख्या 18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद – झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस के परिचालन को निरस्त किया जाएगा |
• दिनांक 20.06.25 एवं 22.06.25 को गाड़ी संख्या 68079/68080 भोजूडीह-चंद्रपुरा-भोजूडीह मेमू का आंशिक समापन एवं प्रारंभ महुदा स्टेशन से किया जाएगा l
SOUTH EASTERN RAILWAY :आदित्यपुर को मिली एक और नई ट्रेन तोहफा, जानिए समय
सिकंदराबाद मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर चर्लपल्ली- पटना एक्सप्रेस का ठहराव बेल्लमपल्ली स्टेशन पर से अस्थायी रूप से हटाया गया है |
सिकंदराबाद मंडल के बेल्लमपल्ली यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर दिनांक 11.06.25 को चर्लपल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 07255 चर्लपल्ली- पटना एक्सप्रेस स्पेशल एवं दिनांक 13.06.25 को चर्लपल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 07256 चर्लपल्ली- पटना एक्सप्रेस का ठहराव बेल्लमपल्ली स्टेशन पर से अस्थायी रूप से हटाया गया है तथा गाड़ी सं. 07255 चर्लपल्ली- पटना एक्सप्रेस स्पेशल का ठहराव मंचिर्याल स्टेशन पर एवं गाड़ी सं. 07256 चर्लपल्ली- पटना एक्सप्रेस स्पेशल का ठहराव सिरपूर काग़ज़नगर स्टेशन पर अस्थायी रूप से दिया गया है |
धनबाद-लोकमान्य तिलक-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल की कोच संरचना में संशोधन किया जाएगा |
धनबाद-लोकमान्य तिलक-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल की कोच संरचना में संशोधन किया जाएगा जिनका विवरण इस प्रकार है –
• दिनांक 17.06.25 एवं 24.06.25 को धनबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 03379 धनबाद- लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस स्पेशल,
• दिनांक 19.06.25 एवं 26.06.25 को लोकमान्य तिलक से खुलने वाली गाड़ी सं. 03380 लोकमान्य तिलक- धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल |
संशोधित कोच संरचना के अनुसार, उपर्युक्त तिथि को चलने वाली गाड़ी सं. 03379/ 03380 धनबाद-लोकमान्य तिलक-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल में द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित का 02 कोच, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित के 02 कोच, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित के 02 कोच, तृतीय इकोनॉमी श्रेणी वातानुकूलित के 06 कोच, शयनयान श्रेणी के 06 कोच एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे |