रेल खबर.
पूर्व मध्य रेलवे ने यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शालीमार -गोरखपुर- शालीमार एक्सप्रेस और आरा -रांची -आरा एक्सप्रेस के डेहरी ओन सोन में ठहराव का निर्णय लिया है. इसको लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है.
शालीमार -गोरखपुर -शालीमार एक्सप्रेस का समय
——————
पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार डेहरी- ऑन -सोन में गाड़ी संख्या 15021 शालीमार -गोरखपुर एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को पांच जुलाई से सुबह 8.06 मिनट में आकर 8.08 मिनट में प्रस्थान कर जाएगी. उसी प्रकार गाड़ी संख्या 15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस 10 जुलाई से प्रत्येक सोमवार को रात के 8.45 बजे डेहरी ऑन सोन आकर 8.47 मिनट पर प्रस्थान कर जाएगी. फिलहाल प्रयोग के तौर पर यह ठहराव दिया गया है.
रांची -आरा -रांची एक्सप्रेस का समय
——————————————
गाड़ी संख्या 18640 रांची- आरा एक्सप्रेस डेहरी -ऑन- सोन में 30 जून से दिन के 12.20 मिनट पर आकर 12.22 मिनट पर प्रस्थान कर जाएगी.वहीं गाडी संख्या 18639 आरा -रांची एक्सप्रेस 30 जून से ही सुबह 4.12 बजे आकर दोपहर 4.14 मिनट पर प्रस्थान कर जाएगी. फिलहाल इस ट्रेन का ठहराव प्रयोगिक तौर पर दिया गया है.
Comments are closed.