जमशेदपुर।
दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा डिवीजन के अन्तर्गत चाण्डिल – पुरुलिया सेक्शन में आद्रा डिवीजन में विकासात्मक कार्य कार्य किया जाएगा। इसे लेकर उस मार्ग में ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक किया जा रहा हैं।इस कारण टाटानगर से खुलने वाली दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया हैं। जबकि टाटा आने वाली एक ट्रेन को रास्तें में नियत्रीत किया जाएगा। इसे लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे नें अधिसुचना जारी कर दी है।
अधिसुचना के मुताबिक (08601/08601) टाटा-हटिया-टाटा स्पेशल ट्रेंन टाटा और हटिया दोनों जगहों से रद्द कर दिया गया है। वही टाटा से आसनसोल जाने वाली ट्रेन(03512-03511) टाटा –आसनसोल- एक्सप्रेस को आज दोनों दिशाओं में रद्द रहेगी।हालाकि यह ट्रेन आसनसोल से प्रस्थान कर पुरुलिया तक आएगी। यह ट्रेंन पुरुलिया से ही वापस आसनसोल चले जाएगी।यह ट्रेन टाटा-पुरुलिया-टाटा के बीच रद्द रहेगी। इसके अलावा (08647) आद्रा –बाराभूम
मेमू पुरुलिया में में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और 08648 बाराभूम-अद्रा मेमू स्पेशल पूरुलिया से शॉर्ट टर्मीनेट होगी। इसलिए पुरुलिया-बरभूम-पुरुलिया के बीच इन ट्रेनों की सेवा रद्द रहेगी।
Comments are closed.