
रेल समाचार।

होली त्यौहार में यात्रियों को होने वाली भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे कोलकाता – रक्सौल –कोलकोता(03133/03134 Kolkata-Raxaul-Kolkata Holi Special Train) के बीच एक ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसे लेकर पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी हैं। अधिसुचना के मुताबिक गाड़ी संख्या 03133 कोलकाता – रक्सौल होली स्पेशल ट्रेन 15 मार्च को कोलकाता से रात के 11.50 में रवाना होगी। जो अगले दिन दोपहर के 1.35 मिनट में रक्सौल पहुंचेगी। वही गाड़ी संख्या 03132 रक्सौल – कोलकाता एक्सप्रेस 16 मार्च को रात के 9 बजे रक्सौल से प्रस्थान कर दुसरे दिन दिन दोपहर के 12.35 में कोलकाता पहुंचेगी। यह ट्रेन आने जाने के क्रम मे वर्दमान, दुर्गापूर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा,किऊल, बरौनी,दलसिंहसराय,समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुररोड, सीतामंढी.बैरगानिया और घोडासहन होगा। इस ट्रेन में 18 कोच होंगे।जिसमे वातानुकूलित 3 टीयर –के तीन कोच. शयनयान श्रेणी के 13 कोच और एक्स एल आर डी के दो कोच होंगे। इस ट्रेन की बुंकिग 8 मार्च से पी आर एस और इंटरनेट के माध्यम से होगी।

