Indian Railways,Irctc :कटिहार और किशनगंज स्टेशन पर इन ट्रेनों के टाइम में हुआ बदलाव

239

रेल समाचार।

Eastern Railway  ने किशनगंज और कटिहार स्टेशन में कुछ ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया हैं। इसको लेकर रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी हैं।

रेलवे के द्रारा जारी अधिसुचना के मुताबिक कटिहार और किशऩगंज स्टेशन में बिहार, झारखंड , बंगाल, और दक्षिण भारत की ओर से आने वाली ट्रेनें के समय में आशिंक परिवर्तन किया गया हैं।

कटिहार स्टेशन में गाड़ी संख्या 15625 देवघर – अगरतल्ला एक्सप्रेस सुबह 3 बजे आएगी और 3.10 में प्रस्थान कर जाएगी। यह प्रभावी  28 फऱवरी से प्रभावी होगा

वही गाड़ी संख्या 15626 अगरतल्ला – देवघर एक्सप्रेस रात के 8.30 मिनट में आएगी और दस मिनट रुकने के बाद 8.40 में प्रस्थान कर जाएगी।यह पांच मार्च से प्रभावी होगा।

इसके अलावे गाड़ी संख्या 13174 अगरतल्ला- सियालदाह एक्सप्रेस किशनगंज  में सुबह 8.15 मे आएगी और दो मिनट रुकने के बाद 8.17 मिनट में प्रस्थान कर जाएगी।यह 27 फरवरी से प्रभावित होगा।

गाड़ी संख्या 13176 सिलचर -सियालदाह एक्सप्रेस किशनगंज  में सुबह 8.15 मे आएगी और दो मिनट रुकने के बाद 8.17 मिनट में प्रस्थान कर जाएगी।यह 28 फरवरी से प्रभावितो होगा।

गाड़ी संख्या 15620 कामाख्या – गया एक्सप्रेस किशनगंज  में दिन के  3.50 मे आएगी और दो मिनट रुकने के बाद 3.52 मिनट में प्रस्थान कर जाएगी। यह 28 फऱवरी से प्रभावी होगा।

गाड़ी संख्या 12510 गुवहाटी – बैगलुरु कैंट एक्सप्रेस  किशनगंज  में दिन के 3.05 मे आएगी और दो मिनट रुकने के बाद 3.07 मिनट में प्रस्थान कर जाएगी।यह 27 फऱवरी से प्रभावी होगा।

 

गाड़ी संख्या 12514 गुवहाटी – सिकदंराबाद एक्सप्रेस  किशनगंज  में दिन के 3.05 मे आएगी और दो मिनट रुकने के बाद 3.07 मिनट में प्रस्थान कर जाएगी। यह 3 मार्च से प्रभावी होगा।

गाड़ी संख्या 12508 सिलचर  (SCL) से तिरुवनंतपुरम सेंट्रल  एक्सप्रेस  किशनगंज  में दिन के 3.05 मे आएगी और दो मिनट रुकने के बाद 3.07 मिनट में प्रस्थान कर जाएगी यह 3 मार्च से प्रभावी होगा।

गाड़ी संख्या 12516 सिलचर  (SCL) से कोयम्बटुर  एक्सप्रेस  किशनगंज  में दिन के 3.05 मे आएगी और दो मिनट रुकने के बाद 3.07 मिनट में प्रस्थान कर जाएगी। यह 1 मार्च से प्रभावी होगा।

गाड़ी संख्या 22502 न्यू तिनसुकिया – बैंगलुरु कैंट  एक्सप्रेस  किशनगंज  में दिन के 3.05 मे आएगी और दो मिनट रुकने के बाद 3.07 मिनट में प्रस्थान कर जाएगी।यह 4 मार्च  से प्रभावी होगा।

 

गाड़ी संख्या 15906 डिब्रुगढ -कन्याकुमारी एक्सप्रेस किशनगंज  में दिन के 3.45 मे आएगी और दो मिनट रुकने के बाद 3.47 मिनट में प्रस्थान कर जाएगी।यह 05 मार्च से प्रभावी होगा।

 

नीचे देखें लिस्ट

 

 

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More