रेल समाचार।
दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) ने लोकल ट्रेनों में यात्रा करने वाली महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक और कदम उठाया है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने हावड़ा – खड़गपूर – मिदनापूर रेलखंड में चलने वाली लोकल ट्रेन में रात आठ बजे से रात के 12 बजे तक यात्रा करने वाले माहिला यात्रियों के सुरक्षा के लिए
हेल्प लाइन नबंर जारी किया गया हैं। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी हैं। अधिसुचना के मुताबिक दक्षिण पूर्व रेलवे ने Convoy Night Falcon के नाम इस य़ोजना की शुरुआत की हैं। महिला यात्री 9002081727 कॉल कर मदद मांग सकती हैं। फिलहाल इस योजना की शुरुआत हावड़ा – खड़गपूर – मिदनापूर रेलखंड में किया गया। महिला आर पी एफ की टीम, हावड़ा स्टेशन के अलावे, संतरागाछी,उलबेड़िया, मेचेदा,पांसकुड़ा,बालीचक, खड़गपुर और मिदनापूर स्टेशनों पर तैनात रहेगी। कंट्रोंल रुम में फोन आते ही तुरंत सबंधित महिला यात्रियों को मदद पहुंचाया जा सकेगा।जरुरत पड़ने पर उस महिला यात्री को घर तक पहुंचाया जा सकेगा।

