INDIAN RAILWAYS,IRCTC : दीवाली और छठ पूजा मनाने के लिए बिहार जाने वाले यात्रियों को मिलेगी कन्फर्म टिकट, भारतीय रेल चलाएगी स्पेशल ट्रेन
पटना।
दीवाली और छठ पर्व में बिहार के अलग अलग स्टेंशनो मे दुसरे जगह आने वाले ट्रेनों मे होने वाली यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे नें स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इसको लेकर रेलवे ने उन ट्रेनो का स्टेशनों की सुची से लेकर टाईम टेबल जारी कर दिया हैं।
गाड़ी संख्या (03377) पटना-आनंद विहार टर्मिनस छठ स्पेशल ट्रेन
(13.11.2021 और 16.11.2021)- पटना से आनंद विहार टर्मिनस के लिए प्रस्थान करेगी
पटना से यह ट्रेन 22.30 बजे प्रस्थान कर 10.43 बजे दानापुर, 11.25 बजे आरा, अगली दिन 12.15 बजे बक्सर, 02.10 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 05.10 बजे प्रयागराज जंक्शन, 07.40 बजे कानपुर रुकते हुए 5.00 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी.
- गाड़ी संख्या (03378) आनंद विहार टर्मिनस-पटना छठ स्पेशल ट्रेन
(14.11.2021 और 17.11.2021)- आनंद विहार टर्मिनस से पटना के लिए प्रस्थान करेगी
आनंद विहार टर्मिनस से यह ट्रेन 7.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 03.25 बजे कानपुर, 08.00 बजे प्रयागराज जंक्शन, 11.20 बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 12.30 बजे बक्सर, 1.20 बजे आरा, 2.05 बजे दानापुर और 3.15 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.
(इस ट्रेन में एसी तृतीय श्रेणी के 20 कोच लगेंगे)
- गाड़ी संख्या (03381) पटना-पुणे छठ स्पेशल ट्रेन
(12.11.2021) को पटना से 10.40 बजे पुणे के लिए प्रस्थान करेगी
इसके बाद, 11.30 बजे आरा, 1.00 बजे बक्सर, 3.10 बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी, यह ट्रेन अलग-अलग स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 6.50 बजे पुणे पहुंचेगी
- गाड़ी संख्या (03382) पुणे-पटना छठ स्पेशल ट्रेन
(14.11.2021) को पुणे से 05.30 बजे पटना के लिए प्रस्थान करेगी
यहां से यह ट्रेन अलग-अलग स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 08.30 बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 09.50 बजे बक्सर, 10.50 बजे आरा तथा 12.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी.
(इस ट्रेन में एसी तृतीय श्रेणी के 6, स्लीपर श्रेणी के 6 और साधारण श्रेणी के 8 कोच लगेंगे)
- गाड़ी संख्या (05577) दरभंगा-दिल्ली छठ स्पेशल ट्रेन
(13.11.2021 और 16.11.2021) को दरभंगा से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी
यह स्पेशल ट्रेन 9.30 बजे प्रस्थान कर 10.30 बजे समस्तीपुर, 11.50 बजे मुजफ्फरपुर, अगले दिन 12.45 बजे हाजीपुर, 01.00 बजे सोनपुर, 02.30 बजे छपरा, 03.30 बजे सीवान रूकते हुए 10.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
- गाड़ी संख्या (05578) दिल्ली-दरभंगा छठ स्पेशल ट्रेन
(15.11.2021 और 18.11.2021) को दिल्ली से दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी
यह स्पेशल ट्रेन 12.30 बजे प्रस्थान कर अलग-अलग स्टेशनों पर रूकते हुए 4.20 बजे सीवान, 5.15 बजे छपरा, 6.50 बजे सोनपुर, 7.05 बजे हाजीपुर, 8.20 बजे मुजफ्फरपुर, 9.25 बजे समस्तीपुर और 11.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी
(इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 12 और स्लीपर श्रेणी के 6 कोच लगेंगे)
- गाड़ी संख्या (05297) बरौनी जं. लोकमान्य तिलक टर्मिनस छठ स्पेशल ट्रेन
(13.11.2021) को बरौनी जं. से 4.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए प्रस्थान करेगी
इसके बाद 5.30 बजे समस्तीपुर, 6.25 बजे मुजफ्फरपुर, 7.20 बजे हाजीपुर, 9.15 बजे छपरा पहुंचेगी. यह ट्रेन अलग-अलग स्टेशनों पर रूकते हुए (15.11.2021) को 10. बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
Comments are closed.