Indian Railways:भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस और जम्मूतवी -सबंलपुर एक्सप्रेस का बदला मार्ग

104

जमशेदपुर। आगामी 20 जूलाई को नई दिल्ली से भुवनेश्वर जाने वाली ट्रेन संख्या 12824 नई दिल्ली – भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस का मार्ग बदल दिया गया। यह ट्रेन बोकारो- पुरूलिया- टाटा होकर गंतव्य जाएगी। जानकारी अनुसार मुरी- बरकाकाना रेल लाइन पर होने वाले कार्य किया जाएगा।इस कारण 20 जूलाई को नई दिल्ली से खुलने वाली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस 21 जूलाई को मूरी नही आएगी। *जम्मूतवी- सबंलपुर एक्सप्रेस का बदला मार्ग* 19 जनवरी को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 18310 जम्मूतवी – सबंलपुर एक्सप्रेस मुरी नही जाएगी। यह ट्रेन बरकाकाना – मेसरा-टाटीसिलवे के रांची जाएगी।

*21 जूलाई को रद्द रहने वाली ट्रेन*

1.ट्रेन संख्या 08641/08642 आद्रा- बरकाकाना- आद्रा MEMU.

2. ट्रेन संख्या 08151/08152 टाटानगर-बरकाकाना- टाटानगर MEMU.

3.ट्रेन संख्या 08195/08196 टाटा- हटिया- टाटा MEMU.

4.ट्रेन संख्या 18601/18602 टाटानगर- हटिया- टाटानगर एक्सप्रेस।

5. ट्रेन संख्या 18085/18086 खङगपुर-रांची-खङगपुर MEMU

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More