Indian Railway : टाटा –दानापुर रद्द ,दक्षिण बिहार,कटिहार बदले मार्ग से चली
बड़हिया स्टेशन पर चल रहे धरना - प्रदर्शन के कारण इस मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनों के मार्ग बदले,
रेल खबर।
पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) के दानापुर मंडल के बड़हिया स्टेशन पर चल रहे धरना-प्रदर्शन के कारण आज टाटा – से दानापुर चलने वाली गाड़ी संख्या 18183 टाटा -दानापुर सुपर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।यही नही इस आसनसोल – पटना मार्ग पर चलने वाली 13 ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है। वही आज सुबह दानापुर से खुलन वाली गाड़ी संख्या 18184 दानापुर – टाटा सुपर फास्ट एक्सप्रेस पटना – गया – क्यूल के रास्ते आसनसोल होते हुए टाटा आएगी। वही 22 मई की रात टाटा से चली गाड़ी संख्या 28182 टाटा -कटिहार एक्सप्रेस क्यूल , जमालपुर,मुगेंर के रास्ते कटिहार जाएगी।वही 22 मई को दुर्ग से राजेन्द्रनगर के लिए चली गाड़ी संख्या -13287 दुर्ग – राजेन्द्रनगर दक्षिण बिहार एक्सप्रेस आसनसोल-प्रधानखंटा -घनबाद – गया के रास्ते पटना होते हुए राजेन्द्रनगर जाएगी।वही 22 मई को राजेन्द्रनगर से दुर्ग से लिए चली गाड़ी संख्या 13288 राजेन्द्रनगर – दुर्ग दक्षिणबिहार एकसप्रेस दुर्ग बख्तियारपुर – राजगीर -क्यूल-आसनसोले होते टाटा आएगी।
Comments are closed.