रेल खबर।
पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) के दानापुर मंडल के बड़हिया स्टेशन पर चल रहे धरना-प्रदर्शन के कारण आज टाटा – से दानापुर चलने वाली गाड़ी संख्या 18183 टाटा -दानापुर सुपर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।यही नही इस आसनसोल – पटना मार्ग पर चलने वाली 13 ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है। वही आज सुबह दानापुर से खुलन वाली गाड़ी संख्या 18184 दानापुर – टाटा सुपर फास्ट एक्सप्रेस पटना – गया – क्यूल के रास्ते आसनसोल होते हुए टाटा आएगी। वही 22 मई की रात टाटा से चली गाड़ी संख्या 28182 टाटा -कटिहार एक्सप्रेस क्यूल , जमालपुर,मुगेंर के रास्ते कटिहार जाएगी।वही 22 मई को दुर्ग से राजेन्द्रनगर के लिए चली गाड़ी संख्या -13287 दुर्ग – राजेन्द्रनगर दक्षिण बिहार एक्सप्रेस आसनसोल-प्रधानखंटा -घनबाद – गया के रास्ते पटना होते हुए राजेन्द्रनगर जाएगी।वही 22 मई को राजेन्द्रनगर से दुर्ग से लिए चली गाड़ी संख्या 13288 राजेन्द्रनगर – दुर्ग दक्षिणबिहार एकसप्रेस दुर्ग बख्तियारपुर – राजगीर -क्यूल-आसनसोले होते टाटा आएगी।


