Indian Railways : मुजफ्फरपुर से टाटा चल सकती है सीधी ट्रेन , पूर्व मध्य रेलवे ने दिया प्रस्ताव, जानिए क्या होगा समय
जमशेदपुर।
पूर्व मध्य रेलवे ने मुजफ्फरपुर -टाटा-मुजफ्फरपुर के बीच सीधी ट्रेन सहित आठ एक्सप्रेस ट्रेन चलाने को लेकर प्रस्ताव रेल मंत्रालय को दिया है। इस ट्रेन के अलावे धनबाद -नई दिल्ली के बीच भी एक सुपरफास्ट ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेजा गया है।
इसे भी पढ़ें: –Indain Railwey Irctc : टाटा –कटिहार एक्सप्रेस ट्रेन को 13 किलोमीटर चलने में लगता है 55 मिनट समय
11 घंटे लेगी मुजफ्फरपुर -टाटा के बीच समय
रेलवे सूत्रों के मुताबिक पूर्व मध्य रेलवे ने मुजफ्फरपुर से टाटा भाया आसनसोल होते हुए सीधे ट्रेन चलाने का प्रस्ताव दिया है।पूर्व रेलवे के द्रारा जारी प्रस्तावित समय के अनुसार यह ट्रेन मात्र 11 घंटे में अपना सफर तय करेगी।। पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा मुजफ्फरपुर -टाटा एक्सप्रेस का प्रस्तावित समय के अनुसार शाम के 7.50 मिनट में प्रस्थान कर दुसरे दिन सुबह सात बजे टाटानगर पहुंचेगी। उसी प्रकार टाटानगर से यह ट्रेन शाम को 6 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह पांच बजे मुजफ्फरपुर पहुंचंगी ।
इन स्टेशनों मे होगा ठहराव
टाटा -मुजफ्फरपुर- टाटा एक्सप्रेस का परिचालन प्रतिदिन किया जाएगा। इस ट्रेन का ठहराव मुजफ्फरपुर – टाटानगर के बीच आने -जाने के क्रम में समस्तीपुर, बरौनी, क्यूल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर. आसनसोल, जयचंडी पहाड़ ,पुरुलिया में होगा।
इसे भी पढ़ें: –South Eastern Railway:चाकुलिया से टाटा-हावड़ा आना- जाना हुआ आसान, कुर्ला एक्सप्रेस को दिया गया स्टॉपेज ,जानें टाइमिंग
वर्षो पुरानी है मांग
टाटानगर के लोगो को वर्षों पुरानी मांग उत्तर बिहार के लिए एक और ट्रेन चलाने की मांग है। कोविड के पहले टाटा -छपरा एक्सप्रेस प्रतिदिन चला करती थी। लेकिन कोविड के बाद इस ट्रेन का परिचालन सप्ताह में चार दिन कर दिया गया है। इस कारण उत्तर बिहार के यात्रियों को काफी परेशानी होने लगी है। टाटा- छपरा का परिचालन अब थावे तक कर दिया गया है। और यह ट्रेन टाटा- से मुजफ्फरपुर का समय जाने में करीब 15 से 16 घंटे लेती है। वही मजबूरी बस लोगो को बस से बस से यात्रा करना पड़ता है। इस कारण समय के साथ -साथ आर्थिक रूप से काफी नुकसान उठाना पड़ता है। वही इस वजह से काफी दिनों से जमशेदपुर और उसके आस- पास के लोगो को टाटा से उत्तर बिहार के लिए एक और नई ट्रेन चलाने की मांग की जा रही थी।
इन ट्रेनों का भी प्रस्ताव
जानकारी अनुसार पूर्व मध्य रेलवे ने मुजफ्फरपुर -टाटा-मुजफ्फरपुर के बीच सीधी ट्रेन सहित आठ एक्सप्रेस ट्रेन चलाने को लेकर प्रस्ताव रेल मंत्रालय को दिया है। इन ट्रेनों मे सिवान – पटना -सिवान वाया पाटलिपुत्र (डेली), नई दिल्ली- दानापुर -नई दिल्ली (डुप्लीकेट संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ) (डेली),मुजफ्फरपुर -हावड़ा – मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस(डेली). , मुजफ्फरपुर – टाटा – मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस(डेली) , नई दिल्ली -धनबाद- नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस(डेली) ,सिंगरौली – वाराणसी- सिंगरौली जनशताब्दी एक्सप्रेस (प्रतिदिन) और भागलपुर -सहरसा- भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (भाया) मुंगेर(डेली) शामिल है। इसके अलावे गाड़ी संख्या 55021/55022 सिवान- समस्तीपुर -सिवान ट्रेन को रिस्टोर शेन करने के लिए भी अनुमति मांगी गई है।
Comments are closed.