जमशेदपुर।
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के कान्ड्रा- चाण्डिल खंड के बीच ब्लॉक के कारण 4 दिसबंर को रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया था। लेकिन रेलवे उस आदेश को रद्द करते हुए उन सभी ट्रेनों को पुनर्बहाल कर दिया गया है
- निरस्त वाली ट्रेनों की बहाली-
- दिनांक 04.12.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 08151/ 08152 टाटा- बरकाकाना- टाटा पैसेंजर स्पेशल |
- आंशिक समापन/ आंशिक प्रारंभ ट्रेनों की बहाली-
- दिनांक 04.12.24 और 05.12.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 13301/ 13302 धनबाद- टाटा- धनबाद सुवर्ण रेखा एक्सप्रेस |
कोटशिला स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पुनर्निर्धारित ट्रेन एवं मार्ग परिवर्तित ट्रेनों की पुनर्बहाली |
आद्रा मंडल के कोटशिला स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण जिन ट्रेनों के परिचालन में परिवर्तन किया गया था, उन्हें पुनर्बहाल कर दिया गया है जिनका विवरण इस प्रकार है –
- मार्ग परिवर्तित वाली ट्रेनों की बहाली-
- दिनांक 04.12.24 एवं 05.12.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12019 हावड़ा- रांची शताब्दी एक्सप्रेस |
- दिनांक 04.12.24 एवं 05.12.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12365 पटना- रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस |
- पुनर्निर्धारित ट्रेन की बहाली-
- दिनांक 05.12.24 को धनबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 02831 धनबाद- भुवनेश्वर स्पेशल |
Comments are closed.