INDIAN RAILWAY :शालीमार से लोकमान्यतिलक के लिए चलेगी 14 जून को स्पेशल ट्रेन
घाटशिला, टाटानगर, सीनी, चक्रधरपुर, मनोहरपुर, में भी होगा ठहराव
रेल खबर ।
यात्रियो को हो रही भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे 14 जून को शालीमार -लोकमान्य तिलक के लिए एक स्पेशल ट्रेंन चलाने का निर्णय लिया हैं। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी हैं। अधिसुचना के मुताबिक गाड़ी संख्या 08101 शालीमार -लोकमान्यतिलक एक्सप्रेस शालीमार से दिन के 3.35 मिनट में प्रस्थान करेगी। जो लोकमान्य तिलक 18 जून को सुबह 4.05 मिनट मे पहुंचेगी। उसी प्रकार गाड़ी संख्या 08102 लोकमान्य तिलक -शालीमार एक्सप्रेस 18 जून को रात के दस बजे प्रस्थान करेगी। 20 जून को दिन 11.35 मिनट में शालीमार पहुंचेगी।
INDIAN RAILWAY :बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक्‍सप्रेस के ब्रेक बाइंडिंग में लगी आग
13 कोचों वाली इस ट्रेंन में 2 सैकेण्ड एसी, एक 3 ए सी थ्री टायर, 8 स्लीपर क्लास कोच होगे । इस ट्रेंन का दक्षिण पूर्व रेलवे के जोन में संतरागाछी, उलुबेरिया, मेचेड़ा, पंसकुरा, खड़गपुर, झारग्राम, घाटशिला, टाटानगर, सीनी, चक्रधरपुर, मनोहरपुर, राउरकेला, राजगांगपुर और झारसुगुडा स्टेशनो मे होगा।
Comments are closed.