रेलवे द्वारा उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के चौरा चौरी-गौरी बाजार-बैतालपुर स्टेशनों के मध्य ऑटोमैटिक सिगनलिंग चालू करने हेतु एन आई कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है तथा कुछ ट्रेनों का चौरा चौरी तथा गौरी बाजार स्टेशनों पर दिया गया ठहराव समाप्त किया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है –
दिनाक 18 एवं 19 नवंबर, 2024 को परिचालन रद्द की गयी ट्रेनें –
1. गाड़ी सं. 15080/15079 गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस
2. गाड़ी सं. 05095/05096 नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज स्पेशल
3. गाड़ी सं. 05039/05040 नरकटियागंज-बढ़नी-नरकटियागंज स्पेशल
4. गाड़ी सं. 05449/05450 नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज स्पेशल
5. गाड़ी सं. 05498 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज स्पेशल
इसके साथ ही दिनांक 19 एवं 20 नवंबर, 2024 को गाड़ी सं. 05497 नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट का परिचालन रद्द रहेगी ।
Comments are closed.