Indian Railways :रेल यात्री कृप्या ध्यान दें, झारखंड के इन ट्रेनों का मार्ग बदला,यहां देखें पूरी सूची
रेल समाचार।
दिसंबर के पहले सप्ताह में रांची से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के परेशानी का सामना करना पड़ेगा। दरअसल दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा मंडल के कोटशिला स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग कार्य हेतु एनआई कार्य किया जाएगा। यह कार्य 30 नवंबर से 5 दिसंबर तक होगा। इस कारण इस मार्ग में पावर ब्लाँक किया जाएगा। इस वजह रांची – बोकारो होकर चलने वाली ट्रेनों के कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिया गया गया। इस कारण रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी हैं।
Indain Railways IRCTC:टाटा -अमृतसर जालियांवालाबाग एक्सप्रेस तीन माह के लिए रदद,जानिए कारण
इस कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है –
रद्द ट्रेनें –
- गाड़ी सं. 13504/13503 वर्द्धमान-हटिया-वर्द्धमान एक्सप्रेस – 30.11.24 से 05.12.24 तक
- गाड़ी सं. 08641/08642 आद्रा-बरकाकाना-आद्रा मेमू स्पेशल – 01.12.24 से 05.12.24
Indain Railways:भारत में एक ऐसी ट्रेन जो साल में सिर्फ एक बार चलती है
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें –
- दिनांक 01.12.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 18628/18627 रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस मुरी-गुण्डा बिहार-चाण्डिल-टाटा-खड़गपुर के रास्ते परिचालित की जाएगी ।
- दिनांक 01.12.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 18428 आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस गोमो-अनारा-पुरुलिया-चांडिल के रास्ते परिचालित की जाएगी ।
Indain Railways:जानें रेल पटरी के बारे में ; रोचक तथ्य
मुरी-बरकाकाना-चन्द्रपुरा के रास्ते परिचालित की जाने वाली ट्रेनें –
- दिनांक 01.12.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस
- दिनांक 01.12.24 एवं 03.12.2024 को खुलने वाली गाड़ी सं. 13320 रांची-दुमका एक्सप्रेस
- दिनांक 03.12.2024 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12020 रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस
- दिनांक 05.12.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 18603 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस
चन्द्रपुरा-बरकाकाना-मुरी के रास्ते परिचालित की जाने वाली ट्रेनें –
- दिनांक 02.12.2024 एवं 05.12.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12019 हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस ।
- दिनांक 02.12.24 एवं 05.12.2024 को खुलने वाली गाड़ी सं. 13319 दुमका-रांची एक्सप्रेस ।
- दिनांक 02.12.24 एवं 05.12.2024 को खुलने वाली गाड़ी सं. 13351 धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस।
- दिनांक 02.12.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12818 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस ।
- दिनांक 02.12.24 एवं 05.12.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12365 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस।
- दिनांक 05.12.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस ।
पुनर्निधारित कर चलायी जाने वाली ट्रेन – दिनांक 05.12.2024 को धनबाद से खुलने वाली 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल धनबाद से 01 घंटा पुनर्निधारित कर खुलेगी ।
Comments are closed.