जमशेदपुर:
टाटानगर होकर चलने वाली राजधानी रूट की प्रमुख ट्रेन पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12801/12802) अब नई दिल्ली स्टेशन की जगह आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी। रेलवे ने इस परिवर्तन की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है, जिसके तहत यह बदलाव पुरी से 18 अगस्त से और आनन्द विहार से 20 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा।


East Central Railway:सहरसा-अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस नई दिल्ली के बजाए दिल्ली स्टेशन पर रूकेगी
ट्रेन संख्या और समय में बदलाव इस प्रकार है:
गाड़ी संख्या12802 आनंद विहार–पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
प्रस्थान स्टेशन: आनंद विहार टर्मिनल
समय: रात 10:50 बजे
प्रथम यात्रा: 20 अगस्त 2025
12801 पुरी–आनंद विहार पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
प्रस्थान स्टेशन: पुरी
गंतव्य: आनंद विहार
पहुँचने का समय: सुबह 3:50 बजे
प्रथम यात्रा: 18 अगस्त 2025
Eastern Railway :4 जुलाई को टाटा-बक्सर एक्सप्रेस आसनसोल तक ही चलेगी, जानें कारण और नया शेड्यूल
नई दिल्ली जाने वालों को होगी असुविधा
यह बदलाव जमशेदपुर सहित पूरे कोल्हान क्षेत्र के यात्रियों के लिए चिंता का विषय बन गया है। अब तक टाटानगर से होकर कई ट्रेनें सीधे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक जाती थीं, जिनमें नीलांचल एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति, और पुरुषोत्तम एक्सप्रेस प्रमुख थीं। लेकिन अब सभी ट्रेनें नई दिल्ली की बजाय आनंद विहार टर्मिनल से संचालित हो रही हैं। इससे यात्रियों को दिल्ली पहुंचने के बाद अतिरिक्त यात्रा करनी पड़ेगी, जिससे समय, पैसा और ऊर्जा तीनों की बर्बादी होगी।
JAMSHEDPUR NEWS : टाटा की 25 से ज्यादा LOCAL ट्रेनें आज रद्द,एक्सप्रेस का मार्ग बदला,देखें लिस्ट
अब सिर्फ भुवनेश्वर राजधानी ही बची विकल्प के तौर पर
फिलहाल नई दिल्ली स्टेशन तक सीधी सेवा देने वाली एकमात्र ट्रेन भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस बची है। यदि इसका भी मार्ग बदला गया, तो टाटानगर से दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
यात्रियों की नाराज़गी और मांग
रेल यात्रियों और सामाजिक संगठनों ने इस निर्णय पर गंभीर आपत्ति जताई है और मांग की है कि पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को फिर से नई दिल्ली स्टेशन तक संचालित किया जाए। साथ ही कहा जा रहा है कि रेलवे को यात्री सुविधा को प्राथमिकता देनी चाहिए न कि स्टेशन व्यवस्था को।