
रेल खबर। आज हावड़ा से स्टेशन से टाटा जाने वाली स्टील एक्सप्रेस को रद्द कर दिय गया । वही मुबई जाने वाली गीताजंली एक्सप्रेस का मार्ग बदल दिया गया हैं।यह ट्रेंन टाटानगर आज नहीं आएगी।
दक्षिण पूर्व रेलवे के ख़ड़गपुर – हावड़ा रेल खंड के फुलेश्वर और संतरागाछी स्टेशन के बीच हो रहे घरना प्रदर्शन का इस रेल मार्ग पर भी पड़ा है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस मार्ग मे चलने वाली कई लोकल गाड़िया जहां तहां खड़ी है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस मार्ग में चलने वाले कई ट्रेंनो को रद्द कर दिया है। वही कई ट्रेनो के मार्ग बदल दिए गए है।इस कारण हावड़ा से प्रस्थान करने वाली हावड़ा -टाटा स्टील एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया हैं। वहीं गींताजंली एक्लप्रेस और मुबई वीकली का मार्ग बदल दिया गया है। यह ट्रेंन आज टाटानगर नहीं आएगी।
रद्द होने वाली ट्रेंन

- 18043 हावड़ा -भद्रक एक्सप्रेस
- 18003 हावड़ा -आद्रा एक्सप्रेस
- 12813 हावड़ा – टाटा स्टील एक्सप्रेस
- 12827 हावड़ा – पुरुलिया एक्सप्रेस
मार्ग बदलने वाली ट्रेंन
1.12860 हावड़ा – मुबई(सीएसएमटी) गीताजंली एक्सप्रेस(वर्दमान,आसनसोल,आद्रा,चाण्डिल, सिनी के रास्ते )
2.12870 हावड़ा – मुबई(सीएसएमटी) वीकली एक्सप्रेस (वर्दमान,आसनसोल,आद्रा,चाण्डिल, सिनी के रास्ते )
Comments are closed.