रेलखबर। झारखंड से दिल्ली के लिए जल्द ही एक और नई ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है।यह ट्रेन गोड्डा- दिल्ली के बीच चला करेगी।सप्ताह में एक दिन चलने वाली यह ट्रेन देवघर-जसीडीह- मधुपुर-गिरिडीह-कोडरमा-गया – पंडित दीनदयाल उपाध्याय-कानपुर के रास्ते आना जाना करेगी।इस ट्रेन का टाइम टेबल भी रेलवे ने जारी कर दिया है।हालांकि इस ट्रेन का परिचालन कब से होगा इसकी आधिकारिक कोई घोषणा रेलवे ने नहीं की है। South Eastern Railways:दिसंबर से फरवरी तक रद्द रहेगी जालियाना वाला बाग एक्सप्रेस, जानिए कारण
यह होगा समय
जानकारी अनुसार गोड्डा से ट्रेन संख्या 14049 गोड्डा -दिल्ली एक्सप्रेस हर बुधवार सुबह 10:00 प्रस्थान कर गुरुवार सुबह 9:10 पर दिल्ली पहुंचेगी।उसी तरह दिल्ली से ट्रेन संख्या 14050 दिल्ली -गोड्डा एक्सप्रेस हर सोमवार दिन के 3:00 बजे चल कर मंगलवार दिन 3:45 पर गोड्डा पहुंचेगी।
South eastern Railways:टाटा से चलेगी तीन वंदेभारत एक्सप्रेस,जानिए मार्ग
इन स्टेशन में होगा ठहराव
दिल्ली-गोड्डा -दिल्ली एक्सप्रेस आने जाने के क्रम में 16 स्टेशनों ठहराव होगा। इनमें टूंडला,कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, भभुआ रोड,सासाराम, डेहरी ऑन सोन, गया,कोडरमा,जमुआ, न्यू गिरिडीह, मधुपुर, जसीडीह, देवघर, ककनी, हंसडीहा शामिल हैं।
Comments are closed.