Indian Railways: झारखंड को मिली एक और नई ट्रेन , बिहार आना-जाना होगा आसान, जानिए शेड्यूल-रूट और सबकुछ
रेल खबर। झारखंड की उपराजधानी दुमका अब बिहार की राजधानी पटना तक सीधी रेल सेवा की शुरूआत 24 जनवरी से शुरुआत किया जा रहा हैं। इस ट्रेन के चालू होने से अब दुमका के लोगो को पटना आने जाने के लिए जेसीडीह या भागलपुर नही जाना पड़ेगा। क्योकि रेल मंत्रालय दुमका से पटना के लिए सीधी रेल सेवा शुरू करने जा रहा है। इसको लेकर रेल मंत्रालय ने समय सारिणी जारी कर दिया है।
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:आयोध्या नही जाएगी टाटा -अमृतसर जालियांवालाबाग एक्सप्रेस, इस मार्ग होकर जाएगी लखनऊ , जानिए कारण
दुमका से हरी झंडी दिखाकर शुरुआत होगी इस ट्रेन
इस्टर्न रेलवे द्वारा जारी समय सारिणी के अनुसार 24 जनवरी को दुमका स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया जाएगा। इसके लिए एक रेलवे एक छोटा समारोह का आयोजन भी किया जाएगा। दुमका से यह ट्रेन अपने तय समय मे शुरुआत होगी। संभावना व्यक्त की जा रही है खुद रेल मंत्री इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
इसे भी पढ़े –South Eastern Railway:अभी नही होगा टाटा-एर्णाकुलम एक्सप्रेस फेरो में वृद्धि ,रेलवे ने दी जानकारी
गोड्डा के सासंद ने पीएम और रेलमंत्री को दिया धन्यवाद
वही दुमका से पटना के लिए सीधी रेल सेवा शुरूआत होने की घोषणा से गोड्डा के सासंद निशिकांत दुबे ने इसके लिए प्रधानमंत्री और रेलमंत्री को धन्यवाद देते हुए आभार जताया है। उन्होने अपने सोशल साइट लिखा है कि 24 जनवरी शुभ तिथि को माननीय प्रधानमंत्री जी की देन दुमका से पटना ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा ।कर्मठ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी का आभार,यह ट्रेन नोनीहाट व हंसडिहा भी रुकेगी।
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:दक्षिण पूर्व रेलवे की यह ट्रेन हुई चालीस साल की,फैन्स ने कुछ इस तरह मनाया जन्मदिन, देखें video
पटना से यह होगा समय
रेल मंत्रालय के द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार ट्रेन संख्या 1334 पटना – दुमका एक्सप्रेस का परिचालन 25 जनवरी से होगा ।पटना से ट्रेन दुमका के लिए सुबह 6.40 बजे प्रस्थान करेगी।किउल में इस ट्रेन का आगमन 08.49 बजे व प्रस्थान 08.54 बजे होगा, भागलपुर में ट्रेन का आगमन 11.05 बजे व प्रस्थान 11.10 बजे होगा।13.30 बजे ट्रेन दुमका पहुंच जाएगी।
इसे भी पढ़े :-Indain Railwey Irctc : टाटा –कटिहार एक्सप्रेस ट्रेन को 13 किलोमीटर चलने में लगता है 55 मिनट समय
दुमका से यह होगा समय
वही ट्रेन संख्या 13333 दुमका – पटना एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 24 जनवरी से होगा।दुमका से अपराह्न 14.05 बजे पटना के लिए प्रस्थान करेगी, भागलपुर में ट्रेन का आगमन 16.32 बजे होगा, भागलपुर से वह 16.37 बजे प्रस्थान करेगी व 6.47बजे किउल पहुंचेगी. किउल से 6.53 बजे प्रस्थान करेंगी ट्रेन 21.40 बजे पटना पहुंच जायेगी।
इसे भी पढ़े :-Indian Railways IRCTC:झारखण्ड को जल्द मिलेगी एक और ट्रेन की सौगात, बिहार होते हुए उत्तर प्रदेश जाना होगा आसान, जाने रूट और समय
इन स्टेशनों में होगा ठहराव
पटना से दुमका के बीच इस ट्रेन का ठहराव 12 स्टेशनो पर होगा। इन स्टेशनो में बारापलासी, नोनीहाट, हंसडीहा, बराहाट, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर जंक्शन, अभयपुर ,क्यूल , बाढ़, बख्तियारपुर और राजेंद्रनगर में होगा। *22 कोच होंगे* पटना दुमका पटना एक्सप्रेस ट्रेन मे 22 कोच होंगे। इस ट्रेन के लिए घनबाद-पटना- धनबाद चलने वाली गंगा दामोदर एक्सप्रेस के रैक का उपयोग किया जाएगा। इस ट्रेन का परिचालन दोनों ओर से इलेक्ट्रिक इंजन से किया जाएगा।
इसे भी पढ़े :-Indain Railways IRCTC:रांची -न्यू गिरीडीह अब मधुपुर तक,जानिए समय
दो ट्रेनों के समय मे होगा परिवर्तन
इसके चलने से दो ट्रेनों का समय आंशिक रूप से बदलेगा। 13236 दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस किउल स्टेशन पर 10 मिनट बाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 9.02 में आएगी और 9.07में खुल जाएगी। ट्रेन संख्या 03488 किउल-जमालपुर डेमू पैसेंजर भी क्यूल से पांच मिनट विलंब से खुलेगी
Comments are closed.