रेल खबर.
दक्षिण पूर्व रेलवे शालीमार से खड़गपुर, झाड़ग्राम , घाटशिला, टाटानगर ,रुकते हुए रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षी (RRB) को लेकर शालीमार -दुर्ग परीक्षा स्पेशल ट्रेंन चलाने का निर्णय लिया हैं। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी करते हुए समय सारिणी जारी कर दी है।
गाड़ी संख्या 08030 शालीमार – दुर्ग परीक्षा स्पेशल 13 जून को शालीमार से शाम के 3.35 मिनट में रवाना होकर दुसरे दिन सुबह 7.45 मिनट में दुर्ग पहुंचेगी। वही गाड़ी संख्या 08029 दुर्ग – शालीमार परीक्षा स्पेशल 17जून को शाम 6.35 में रवाना होगी.और 18 जून को दिन के 11.35 शालीमार पहुंचेगी।
यह ट्रेंन आने जाने के क्रम में संतरागाछी, खड़गपुर, झारग्राम, घाटशिला, टाटानगर, सीनी, चक्रधरपुर, मनोहरपुर, राउरकेला, राजगांगपुर, झारसुगुड़ा, ब्रजराजनगर, रायगढ़, चंपा, बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर और भिलाई स्टेशनों पर भी रुकेंगी।18 कोच वाले इस ट्रेेन में 16 शयनयान , दो ए सी थ्री कोच होगें।
यह खबर भी पढ़े – INDIAN RAILWAY : समस्तीपुर से कोलकाता के बीच चलेंगी रेलवे परीक्षा स्पेशल, देखें समय सारिणी
टाटा -सबंलपुर परीक्षा स्पेशल चलेगी आज
टाटानगर -सबंलपुर परीक्षा स्पेशल – गाड़ी संख्या 08306 टाटानगर -सबंलपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन 12 जून को टाटानगर से रात को 8 बजे प्रस्थान कर दुसरे दिन यानि 13 जुन को सुबह 8 बजे सबंलपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव नयागढ़, केंदुझारगढ़, जखापुरा, कटक, ढेंकनाल, तालचेर रोड, अंगुल और रायराखोल में होगा. 11कोच वाली इस ट्रेंन में एक शयनयान और दस समान्य कोच होंगे।
Comments are closed.