Indian Railways: :महाकुंभ से रांची, बोकारो ,टाटा लौटना है तो वाराणसी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय से 27 और 28 फरवरी को मिलेगी एकतरफा स्पेशल, देखें टाइम टेबल

307
AD POST

जमशेदपुर। एक  ओर रेलवे ने 26 फरवरी तक बिहार झारखंड ओङिशा और बंगाल की उत्तर प्रदेश होकर चलने वाली कई ट्रेनो को रद्द कर दिया है।वही दुसरी ओर रेलवे ने अमृतसर  से टाटा और सबंलपूर(हटिया) होकर एक तरफा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन चलने से महाकुंभ से लौटने वाले रेल यात्रियो को राहत मिलेगी।

04630 अमृतसर-टाटानगर विशेष आरक्षित एक्सप्रेस ट्रेन (केवल एक ट्रिप):

विशेष आरक्षित ट्रेन 04630 26 फरवरी 2025 को अमृतसर से टाटानगर के लिए रवाना होगी (केवल एक ट्रिप)। यह ट्रेन अमृतसर से दोपहर 12:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 10:00 बजे टाटानगर पहुंचेगी। इस ट्रेन से महाकूंभ से लौटने वाले टाटानगर के यात्री 27 फरवरी वाराणसी या पंडित दिनदयाल उपाध्याय में पकड़ सकते हैं।

मार्ग में रुकने वाले स्थान:

जालंधर सिटी, लुधियाना, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, अयोध्या कैंट, शाहगंज, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, रफी गंज, गया, कोडरमा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन गोमोह, बोकारो स्टील सिटी और पुरुलिया स्टेशन।

AD POST

 

04632 अमृतसर-संबलपुर विशेष आरक्षित एक्सप्रेस ट्रेन (केवल एक ट्रिप):

विशेष आरक्षित ट्रेन 04632 27 फरवरी 2025 को अमृतसर से संबलपुर के लिए रवाना होगी (केवल एक ट्रिप)। यह ट्रेन अमृतसर से सुबह 06:35 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 09:50 बजे संबलपुर पहुंचेगी।

रास्ते में रुकने वाले स्टेशन: जालंधर सिटी, ढंडारी कलां, अंबाला कैंट, सहारनपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ, सुल्तानपुर, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, देहरी ऑन सोन, गरवा रोड, टोरी, बरकाकाना, मुरी, रांची, हटिया, राउरकेला और रेंगाली स्टेशन।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

04:10