INDIAN RAILWAYS IRCTC:कोल्हान से बिहार,उत्तर प्रदेश आना -जाना होगा आसान, गोमतीनगर (लखनऊ)-मालतीपाटपुर (पुरी) छठ स्पेशल चलेगी चाईबासा होकर , जाने समय-सारिणी
जमशेदपुर। कोल्हान से बिहार और उत्तर प्रदेश आने जाने वाले यात्रियो के लिए राहत वाली खबर है। पूर्वोत्तर रेलवे ने छठ पर्व पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए गोमतीनगर( लखनऊ) – मालतीपाटपुर (पुरी) के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसको लेकर रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है।
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:मैं गीतांजलि एक्सप्रेस हूं, आज मैं 46 वर्ष की हो गई, क्या आप मुझे बधाई और शुभकामनाएं नहीं देंगे
चार ट्रिप चलेगी ट्रेन
अधिसूचना के मुताबिक गाङी संख्या 05068/67 गोमती नगर (लखनऊ) – मालतीपाटपुर (पुरी) छठ पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन फिलहाल चार ट्रिप किया जाएगा। गोमतीनगर से प्रत्येक गुरुवार को 9 नवंबर से 30 नवंबर तक और मालतीपाटपुर से 11 नवंबर से 2 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को संचालित होगा। यह ट्रेन का परिचालन गोरखपुर, भटनी, मऊ, जौनपुर, वाराणसी, डी डी यू, सासाराम, डेहरी, गया, कोडरमा, पुरुलिया, चाईबासा, कटक, भुवनेश्वर के रास्ते होगा।
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:आदित्यपुर में क्या फिर से ठहराव होगा दक्षिण बिहार एक्सप्रेस और टाटा-थावे/कटिहार एक्सप्रेस का ?
38 स्टेशन में होगा ठहराव
* यह ट्रेन आने जाने के क्रम में 38 स्टेशनों पर रुकेगी। यह ट्रेन आने जाने के क्रम मे गोमती नगर, बाराबंकी,गोण्डा,मनकापूर जंक्शन, बस्ती खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर,भटनी ,बेल्थरा रोड,मऊ, ओङिहार,जौनपुर, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय , सासाराम, डेहरी ऑनसोन, गया, कोडरमा,गोमो ,महुदा, भोजूडीह, आनारा, पुरूलिया, चांडिल,कांड्रा, सीनी,राजखरसंवा,चाईबासा, डांगोवापोसी,वांशपोनी, केन्दुझरगढ,जाजपुर केन्दुझर रोड,जखपुरा कटक, भुवनेश्वर और खोरधारोड के रास्ते होगा।
इसे भी पढ़े :-Indian Railways IRCTC: नई दिल्ली से पटना चलेगी आरक्षित राजधानी एक्सप्रेस और सहरसा के लिए चलेगी पूजा स्पेशल, जानिए समय
Comments are closed.