Indian Railways Irctc : मात्र 13 घंटा 50 मिनट में छपरा पहुंचे टाटा –छपरा होली स्पेशल से, होली मनाकर लौट भी सकते है इस ट्रेन से लोग
जाने टाटा – छपरा होली स्पेशल का कहा कहां होगा ठहराव, कितना लगेगा किराया जाने टाटा – छपरा होली स्पेशल का कहा कहां होगा ठहराव, कितना लगेगा किराया
रेल समाचार।
होली में यात्रियों की होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने टाटा से छपरा के बीच टाटानगर -छपरा -टाटानगर( Tatanagar-Chhapra-Tatanagar Holi Special) होली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसे लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी गई है। अधिसुचनाके मुताबिक 17 कोच वाले इस ट्रेन का टाटा (TATA )से 08181 और छपरा (Chhapra )से 08182 नबंर दिया गया हैं।लेकिन सबसे खास बात टाटा -छपरा-टाटा होली स्पेशल ( Tatanagar-Chhapra-Tatanagar Holi Special) ट्रेंन टाटा से छपरा करीब 13 घंटे 50 मिनट में तय करेगी। इस मार्ग में यात्रा करने वाले यात्रियों के राहत वाली खबर हैं। वही टाटानगर से छपरा होकर थावे जाने वाली सप्ताह में चार दिन चलने वाली 18181 टाटा – थावे एक्सप्रेस करीब 19 घंटा (18.55) समय लेती है।
17 मार्च को 12.15 मिनट में टाटा से 20 मार्च को रात को 12.50 में छपरा से रवाना होगी ट्रेन
गाड़ी संख्या 08181 टाटा –छपरा होली स्पेशल ( Tatanagar-Chhapra Holi Special) टाटानगर स्टेशन से 17 मार्च को दोपहर 12.15 में रवाना होगी।वो देर रात 2.05 मिनट में छपरा पहुंचेगी। उसी प्रकार गाड़ी संख्या 08182 छपरा -टाटा होली स्पेशल (Chhapra-Tatanagar Holi Special) छपरा से20 मार्च को रात के 12.50 मिनट में प्रस्थान करेगी। 20 मार्च के शाम को चार बजे टाटानगर पहुंचेगी।
कहां कहा रुकेगी
रेलवे के द्रारा जारी अधिसुचना के मुताबिक यह ट्रेन आने जाने के क्रम में टाटा –छपरा होली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव 13 स्टेशनों में होगा । यह ट्रेन पुरुलिया. जयचंडी पहाड़, आसनसोल. चित्तरंजन, मधुपुर. जेसीडीह,झाझा. क्यूल.बरौनी, समस्तीपुर,मुजफ्फपुर,हाजीपुर,छपरा ग्रामीण,में रुकेगी।
कहा कहां होगा ठहराव
टाटा से रवाना होने के बाद दिन 1.58 मिनट पर पुरुलिया स्टेशन पहुंचकर दो मिनट रुकने के बाद दो बजे रवाना हो जाएगी। इसका अगला पड़ाव जयचंडी पहाड़ होगा जो दिन2.48 में पहुंचेगी दो मिनट रुकने के पश्चात 2.50 मिनट में प्रस्थान कर जाएगी।उसके बाद यह आसनसोल पहुंचेगी,यहां पर 3.55 मिनट पहुंचेगी 20 मिनट रुकने के बाद 4.15 मिनट पर पहुंच जाएगी। उसके बाद चितरजंन 4.38 में पहुंचेगी दो मिनट रुकने के पश्चात शाम के 4.40 में प्रस्थान कर जाएगी। उसके बाद यह मधुपूर स्टेशन शाम के 5.19 में पहुंचेगी दो मिनट रुकने के बाद शाम के 5.21 में प्रस्थान कर जाएगी। इस ट्रेन का अगला ठहराव जेसीडीह स्टेशन पर होगी।जो शाम के 5.46 मिनट में पहुंचेगी दो मिनट में रुकने के बाद प्रस्थान कर जाएगी।
Comments are closed.