Indian Railways IRCTC : वास्कोडिगामा-जसीडीह जंक्शन–वास्कोडिगामा साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का मार्ग बदला

गाड़ी संख्या 17321/17322 वास्कोडिगामा-जसीडीह जंक्शन–वास्कोडिगामा साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का मार्ग परवर्तित कर सिकंदराबाद स्टेशन के स्थान पर चर्लपल्ली स्टेशन होकर चलेगी ।

0 275
AD POST

रेल खबर.

दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद स्टेशन पर पुनर्विकास कार्यों के मद्देनज़र एवं भीड़ -भाड़ को कम करने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 17321/17322 वास्कोडिगामा-जसीडीह जंक्शन–वास्कोडिगामा साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का मार्ग परवर्तित कर सिकंदराबाद स्टेशन के स्थान पर चर्लपल्ली होते हुए चलेगी । दिनांक 09 मई, 2025 को वास्कोडिगामा चलने वाली 17321वास्कोडिगामा-जसीडीह साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन एवं दिनांक 15 मई, 2025 को जसीडीह से चलने वाली 17322 जसीडीह–वास्कोडिगामा साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन चर्लपल्ली रेलवे स्टेशन होकर रवाना होगी ।

Indain Railways: झारखंड को मिली नई ट्रेन,दक्षिण और बिहार आना -जाना होगा आसान,जानिए रूट और समय

इस गाड़ी विस्तृत विवरण इस प्रकार है :-

AD POST

गाड़ी संख्या 17321 वास्कोडिगामा-जसीडीह साप्ताहिक एक्सप्रेस वास्कोडिगामा से 04.30 बजे रवाना होकर चर्लपल्ली आगमन 23.30 बजे एवं प्रस्थान 23.40 बजे अपने गंतव्य जसीडीह जंक्शन 07.10 बजे पहुँचेगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा से गाड़ी संख्या 17322 जसीडीह जंक्शन–वास्कोडिगामा साप्ताहिक एक्सप्रेस जसीडीह जंक्शन से 13.10 बजे रवाना होकर चर्लपल्ली आगमन 18.15 बजे एवं प्रस्थान 18.25 बजे अपने गंतव्य वास्कोडिगामा 14.55 बजे पहुँचेगी ।

Indian Railways IRCTC: अप्रैल में शालीमार- गोरखपुर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, देखें पूरी लिस्ट

नागपुर-शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग व्हाया नागपुर-आमला-छिंदवाड़ा के रास्ते 31 मई 2025 तक किया जाएगा ।

रेलवे प्रशासन द्वारा भंडारकुंड-भीमालगोंडी सेक्शन को अधोसंरचना कार्य के कारण निलंबित किया गया है | इसके फलस्वरूप गाड़ी संख्या 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग व्हाया नागपुर-आमला-छिंदवाड़ा मार्ग से 30 मई 2025 तक तथा गाड़ी संख्या 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस का परिचालन 31 मई 2025 तक किया जाएगा ।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में गाड़ी संख्या 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 31 मार्च 2025 तक तथा गाड़ी संख्या 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 01 अप्रैल 2025 तक परिवर्तित मार्ग व्हाया नागपुर-आमला-छिंदवाड़ा से किया जा रहा है | जिसका विस्तार अब क्रमशः 30 मई 2025 तक तथा 31 मई 2025 तक कर दिया गया है |

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

00:34