Indian Railways IRCTC:टाटा से वाराणसी के बीच चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें रूट सहित पूरी जानकारी…

टाटानगर से जल्द ही वाराणसी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी। यह ट्रेन सुबह 6:00 बजे खुलकर दिन के 1:50 के लगभग वाराणसी पहुंचेगी और 2:35 पर वाराणसी से खुलकर रात के 10:00 बजे टाटा पहुंचेगी। यह ट्रेन खुलने से टाटानगर में रहने वाले उत्तर प्रदेश के वाराणसी सहित उसके आसपास क्षेत्र के रहने वाले लोगों को काफी लाभ मिलेगा।

10,610

जमशेदपुर.

टाटानगर-वाराणसी के लिए जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन होगा. रेल सूत्रों की मानें तो इसको लेकर रेलवे ने तैयारियां शुरू कर दी है. हालांकि रेलवे ने अधिकारी घोषणा नही की है, लेकिन टाटा-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर चक्रधरपुर के डीआरएम ने पिछले दिनो ट्विटर पर जानकारी दी थी.

इसे भी पढ़े:VANDE BHARAT EXPRESS:चक्रधरपुर रेल डिवीजन का पहला वंदे भारत परिचालन जल्द,इस मार्ग पर होगा परिचालन

ये होगा मार्ग 

टाटा-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस भी आठ कोच का होगा. प्रस्तावित टाटा -वाराणसी -टाटा वंदे भारत एक्सप्रेस का मार्ग पुरूलिया,बोकारो,गोमो,गया,पंडित दीनदयाल उपाध्याय के रास्ते होगा. टाटा से वाराणसी की दूरी 574 किलोमीटर की है और यह ट्रेन 7घंटा 50 मिनट में इस दूरी को तय करेगी. इस ट्रेन की औसत स्पीड 73.3 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.

इसे भी पढ़े :-Vande Bharat: अब भगवा रंग में नजर आएगी वंदे भारत एक्सप्रेस, रेल मंत्री ने दिखाई झलक, देखे तस्वीरें

टाटानगर से प्रस्थान करेगी सुबह 6 बजे

टाटा से वाराणसी के लिए वंदेभारत एक्सप्रेस सुबह 6 बजे प्रस्थान करेगी. पुरूलिया में 7.18 आगमन और 7.20 प्रस्थान ,बोकारो स्टील सिटी 8.23 आगमन और 8.25 प्रस्थान, गया 10.58 आगमन और 11.00बजे प्रस्थान ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय पर 1.07 में आगमन और 1.12 पर प्रस्थान और वाराणसी दिन के 1.50 मिनट पर पहुंचेगी. उसी प्रकार वाराणसी से दोपहर दोपहर 2.35 में प्रस्थान करेगी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय 3.02 में पहुंचकर 3.05 प्रस्थान , गया -5.08 आगमन और 5.10 प्रस्थान ,बोकारो स्टील सिटी 7.38 आगमन और 7.40 प्रस्थान ,पुरूलिया 8.32 आगमन और 8.34 प्रस्थान और रात के दस बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचेंगी.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More