Indian Railways IRCTC. :25 अक्टूबर को ‘देखो अपना देश’ के तहत गोड्डा से दक्षिण भारत के दर्शन के लिए खुलेगी पर्यटक ट्रेन, इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म काॅर्पोरेशन लिमिटेड की पहल, पढिए कब यात्री घूमेंगे तिरूपति मंदिर, रामेश्वरम और त्रिवेंद्रम, क्या होंगी सुविधाएं

245

जमशेदपुर.

 

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से रेल यात्री दक्षिण भारत के दर्शन (11 रात / 12 दिन) कर पाएंगे. यात्रा की तिथि 25अक्टूबर है. दरअसल भारतीय रेलवे की शाखा, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड की पूर्व क्षेत्र / कोलकाता की तरफ से देखो अपना देश के तहत  “भारत गौरव” ट्रेन द्वारा रेल यात्रियों को तिरूपति मीनाक्षी मंदिर, रामेश्वरम, कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम का भ्रमण कराया जाएगा.

 

यह पर्यटक ट्रेन दिनांक 25.10.2023 को गोड्डा से खुलेगी जो भागलपुर कहलगांव साहिबगंज- बरहरवा-पाकुड़-रामपुर हाट बोलपुर शांतिनिकेतन-बर्धमान कोलकाता खड्गपुर बालासोर भद्रख कटक-भुवनेश्वर और खुर्दा रोड पर तीर्थ यात्रियों के ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी, और तिरूपति-मीनाक्षी मंदिर- रामेश्वरम-कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम का भ्रमण कराते हुए, दिनांक 05.11.2023 को वापस लौटेगी.

 

भारतीय रेल द्वारा संचालित भारत गौरव ट्रेन में रेल यात्रियों की सुविधा के लिए तीन विभिन्न श्रेणियों के टूर पैकेज उपलब्ध कराए जा रहे  हैं–

 

1. इकोनॉमी: जिसमें स्लीपर क्लास से यात्रा होगी, इसका शुल्क रु. 21,300/- प्रति व्यक्ति

 

2. स्टैंडर्ड जिसमें 03 एसी क्लास से यात्रा होगी, इसका शुल्क रु. 33,300/- प्रति व्यक्ति

 

3. कम्फर्ट :- जिसमे 03 एसी क्लास से यात्रा होगी, इसका शुल्क रु. 36,400/- प्रति व्यक्ति

 

उपरोक्त के अलावा

 

• श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल में रात्रि विश्राम

• शाकाहारी भोजन (सुबह, दोपहर और रात का भोजन, सुबह -शाम चाय, साथ ही प्रत्येक दिन दो बोतल पानी.

 

• घूमने के लिए श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित बस की व्यवस्था .

 

• कोच में सुरक्षागार्ड सफाईकर्मी और टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेंगे.

 

भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेलवे रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33 प्रतिशत रियायत प्रदान कर रहा है.

 

बुकिंग के  इच्छुक पर्यटक यात्रा सम्बन्धी विस्तृत जानकारी एवं बुकिंग के लिए IRCTC, 3. कोइलाघाट • कोलकाता एवं दूरभाष संख्या 8595904077 / 8595904082 से प्राप्त कर सकते है, या IRCTC के वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर बुकिंग कर सकते है, या IRCTC के अधिकृत एजेंट से भी बुकिंग करा सकते हैं. विस्तृत यात्रा विवरणिका कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं.

 

टाटानगर स्टेशन पर आज IRCTC पूर्वी क्षेत्र/कोलकाता की तरफ से एक प्रेसवार्ता आयोजित करके उपरोक्त जानकारी दी गई.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More