
रेल खबर.
अक्सर देखा जाता है कि कई ऐसे यात्री ट्रेनों में यात्रा के समय काफी समान लेकर चढ़ जाते हैं. इस कारण ट्रेन में यात्रा करने वाले अन्य यात्रियों को काफी परेशानी होती है. वहीं रेल मंत्रालय समय समय पर कम सामानों के साथ यात्रा करने के लिए लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाता रहता है. इसी क्रम मे अब रेल मंत्रालय इसे लेकर सोशल साइट के माध्यम से अलग अलग तरह से पोस्टर बनाकर लोगों को जागरूक कर रहा है.
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway :टाटा- अमृतसर जालियांवालाबाग एक्सप्रेस और टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस का बदला मार्ग
फिल्मों के डायलॉग के मीम से कर रहा है जागरूक
उत्तर रेलवे अपने सोशल साइट पर फिल्मों के डायलॉग्स को मीम के रुप में कर रहा प्रयोग
फिल्म *हेरा फेरी* के परेश रावल की करेक्टर बाबू राव को भी दर्शाया गया है। इसमें लिखा गया है कि *कम समान के साथ यात्रा करना बाबू राव का स्टाइल है* वहीं दूसरे एक पोस्टर में फिल्म *आनंद* के डायलॉग के साथ राजेश खन्ना का फोटो लगा है. इसे अंग्रेजी में लिखा गया हैं.*बाबू मोशाइ ट्रेवल लाइट और कंफर्टेबल होना चाहिए___टिरिंग और फास्टिंग नहीं* इसके अलावे एक पोस्टर में कम सामान के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को स्मार्ट यात्री भी कहा गया है. एक पोस्टर पर लिखा है *स्मार्ट रेलयात्री बनें, सफर में कम सामान रखें और ट्रेन में धूम्रपान न करें* इसके अलावे यह लिखा गया है कि *परफेक्ट यात्रा के लिए करे 2 काम,रखे कम सामान और ट्रेन में No घूम्रपान*
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:अभी नही होगा टाटा-एर्णाकुलम एक्सप्रेस फेरो में वृद्धि ,रेलवे ने दी जानकारी
रोचक काॅमेटस आ रहे हैं
वहीं बाबू राव के पोस्टर में एक से बढ़कर एक रोचक कामेट भी आ रहे हैं. अनील नदवाना नामक व्यक्ति ने लिखा है *बाबूराव बूढ़ा हो गया और आप उसको वरिष्ठ नागरिक श्रेणी के किराए में छूट नहीं दे रहे हो. बेचारा बाबूराव अपनी क़मीज़ बेचकर सामान्य श्रेणी में यात्रा करने के लिए मजबूर है.यह बात मंत्री जी तक पहुँचाएँ* वहीं शंभू चौधरी ने लिखा है *सुखद यात्रा के लिए ट्रेन की टाइमिंग पर वी ध्यान दीजिए* .वहीं धुर्व सिन्हा ने लिखा है कि पहले ट्रेन को समय पर चलाएं.