Indian Railways Irctc :दो महिला सहित तीन लोगो की जान बचाने वाले आदित्यपुर के RPF के इस ASI का गृह मंत्रालय करेगा सम्मान
रेल समाचार।
केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से अति उत्कृष्ट सेवा पदक एवं उत्कृष्ट सेवा पदक की घोषणा हो चुकी है। इसमें देश भर में आर पी एफ में तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों में 334 उत्कृष्ट सेवा पदक और 125 अति उत्कृष्ट पदक दिया जाएगा। जिसमें दक्षिण पूर्व रेलवे के 15 आरपी एफ कर्मियों उत्कृष्ठ सेवा पदक और 2 आर पी एफ कर्मियों को अतिउत्कृष्ठ सेवा पदक के लिए नाम शामिल है। उसी क्रम चक्रधरपुर डिवीजन के आदित्यपुर स्टेशन के आर पी एफ (RPF) के ए एस आई ज्ञानेन्द्र कुमार जेना का नाम भी उत्कृष्ठ सेवा पदक लिए चयन किया गया है। इसके अलावे आदित्यपुर के ही हेडकांस्टेबल संदीप ताहा का नाम इसमे शामिल है।
आदित्यपुर पोस्ट में आर पी एफ ए एस आई के द्रारा किया गया कार्य
ए एस आई ज्ञानेन्द्र कुमार जेना ने आदित्यपुर स्टेशन में तैनात रहते कई ऐसे कार्य किए जो काबिले तारीफ है। उन्होंने यहा रहते दो महिला सहित तीन लोगो को आत्महत्या करने से रोका। इसके अलावे उन्होने 100 से ज्यादा लोगो को रेलवे के कानून तोड़ने पर जुर्माना वसुला।यही नही 14 अपराधियों को रेल चोरी करने के पकड़ा ही नहीं बल्कि उन्हें सजा दिलाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा।इसके अलावे रेलवे स्टेशन या रेलवे लाईन में 9 बच्चो को रेस्क्यू कर बच्चों के परिवार के साथ साथ चाईल्ड लाईन को सौपा। इससे पहले भी इनको इनके बेहत्तर कार्य को देखते हुए चक्रधरपुर के डी आर एम ने तीन तीन बार सम्मानित किए है।
वही इस पदक मे नाम आने से वह काफी खुश है।इसके लिए वे अपने वरीय पदाधिकारीयों को धन्यवाद दिया है। और वे जबतक रेलवे में रहेंगे तब तक इसी प्रकार से बेहत्तर कार्य करते रहेगें।
Comments are closed.