पटना। रेलवे ने छठ के बाद पटना से टाटा आने वाली ट्रेनों मे होने वाली भीङ को देखते हुए 15 नवंबर को पटना -टाटा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।इसे लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है।अधिसूचना के मुताबिक संख्या गाड़ी संख्या 08112 पटना से शाम के 3.15 मिनट में प्रस्थान करेगी।और दुसरे सुबह पांच बजे टाटानगर पहुंचेगी।22 कोचो वाली इस ट्रेन में दो ब्रेक भान,9 समान्य,9 शयनयान,एसी 3 टियर -1 और एसी 2 टियर के एक कोच लगेगें।यह ट्रेन पटना से धनबाद के रास्ते टाटानगर आएगी।रास्ते में पड़ने वाले करीब 35 स्टेंशनों में इसका ठहराव होगा।

