रेल समाचार।
कोरोना काल से बंद हुई टाटा –आसनसोल –टाटा मेमु पैसेंजर दो मई से शुरुआत होने जा रही हैं। करीब दो वर्षो के बाद खुल रही यह ट्रेन खुल जाने से चाण्डिल, पुरुलिया ,आसनसोल के जाने वाले यात्रियों को काफी साहुलियत होगी । प्रतिदीन चलने वाली यह ट्रेन फिलहाल स्पेशल बनकर चलेगी।दक्षिण पूर्व रेलवे के द्रारा जारी दिशा –निर्देश के अ अनुसार गाड़ी संख्या 08173 आसनसोल-टाटानगर मेंमू रोजाना 08.25 बजे आसनसोल (Asansol) से निकलेगी और 13:30 बजे टाटानगर (TATANAGAR) पहुंचेगी। वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 08174 टाटानगर-आसनसोल मेंमू (- ) टाटानगर (TATANAGAR) से प्रतिदिन 08.25 बजे रवाना होकर दोपहर 1.30 मिनट में आसनसोल(ASANSOL) पहुंचेगी। इस ट्रेन में टोटल आठ कोच होंगे जिसमे दो मोटर यान और 6 ट्रेलर कोच होंगे।
27 स्टेशनों में होगा ठहराव
आने जाने के क्रम मे इस ट्रेन का ठहराव टाटानगर आसनसोल के बीच 27 स्टेशनों पर रुकेगी। जिनमे टाटानगर, आदित्यपुर, गम्हरिया,बिरराजपुर,कांड्रा,कुनकी, मानीकुई, चाण्डिल, नीमडीह,विरामडीह, बराभूम,उरमा , काटांडीह,टमना, पुरुलिया जक्शंन,छर्रा,कुसतौर,बगालिया,अनारा, गढ धुव्रेशवर, आद्रा,जयचंडीपहाड़,बेरो,रानकनाली,मुराडी,मधुकुंडा,दामोदर, वर्णपूर और आसनसोल होगा।
Comments are closed.