
धनबाद


यात्रियों की सुविधा एवं उनके सुगम आवागमन के मद्देनजर दिनांक 29.07.25 से सिकंदराबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस एवं दिनांक 01.08.25 से दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी सं. 17008 दरभंगा- सिकंदराबाद एक्सप्रेस का परिचालन आईसीएफ कोच के स्थान पर अत्याधुनिक एलएचबी कोच से किया जाएगा । ( वर्तमान में यह गाड़ी चर्लपल्ली –दरभंगा के बीच चल रही है )
इसके परिणामस्वरूप गाड़ी सं. 17005/ 17006 हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस में द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित का 02 कोच, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित के 06 कोच, शयनयान श्रेणी के 08 कोच एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे।
एलएचबी कोच यात्रियों को अधिक आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करते है। स्टेनलेस स्टील से बने बेहतर इंटीरियर वाले अत्याधुनिक एलएचबी कोच वजन में हल्के और आईसीएफ कोचों की तुलना में अधिक मजबूत होते है। कोचों में आधुनिक सीबीसी कपलिंग लगे होने के कारण सुरक्षा बढ़ जाती है। एंटी-क्लाइम्बिंग विशेषताएं दुर्घटनाओं के दौरान उन्हें एक-दूसरे पर चढ़ने से रोकती है। कोच बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन के साथ-साथ बेहतर इंटीरियर और शौचालय से सुसज्जित है। नतीजतन, एलएचबी कोच से सुसज्जित ट्रेनों में यात्रा करना अपेक्षाकृत अधिक संरक्षित, सुरक्षित व आरामदायक है।
03 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन आईसीएफ कोच के स्थान पर अत्याधुनिक एलएचबी कोच से किया जाएगा
धनबाद
यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा के मद्देनजर उनके सुगम आवागमन हेतु निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन आईसीएफ कोच के स्थान पर अत्याधुनिक एलएचबी कोच से किया जाएगा जिनका विवरम इस प्रकार है-
• दिनांक 10.07.25 से धनबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 13331 धनबाद- पटना एक्सप्रेस तथा दिनांक 14.07.25 से पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 13332 पटना- धनबाद एक्सप्रेस ,
• दिनांक 10.07.25 से पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 13350 पटना- सिंगरौली एक्सप्रेस तथा दिनांक 11.07.25 से सिंगरौली से खुलने वाली गाड़ी सं. 13349 सिंगरौली- पटना एक्सप्रेस ,
• दिनांक 12.07.25 से पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 13348 पटना- बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस तथा दिनांक 13.07.25 से बरकाकाना से खुलने वाली गाड़ी सं. 13347 बरकाकाना- पटना पलामू एक्सप्रेस |
उपरोक्त ट्रेनों का एलएचबी रेक में परिवर्तन के परिणामस्वरूप द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 04 कोच, शयनयान श्रेणी के 06 कोच तथा साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे।
एलएचबी कोच यात्रियों को अधिक आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करते है। स्टेनलेस स्टील से बने बेहतर इंटीरियर वाले अत्याधुनिक एलएचबी कोच वजन में हल्के और आईसीएफ कोचों की तुलना में अधिक मजबूत होते है। कोचों में आधुनिक सीबीसी कपलिंग लगे होने के कारण सुरक्षा बढ़ जाती है। एंटी-क्लाइम्बिंग विशेषताएं दुर्घटनाओं के दौरान उन्हें एक-दूसरे पर चढ़ने से रोकती है। कोच बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन के साथ-साथ बेहतर इंटीरियर और शौचालय से सुसज्जित है। नतीजतन, एलएचबी कोच से सुसज्जित ट्रेनों में यात्रा करना अपेक्षाकृत अधिक संरक्षित, सुरक्षित व आरामदायक है।
जबलपुर- सिंगरौली- जबलपुर एक्सप्रेस का परिचालन आईसीएफ कोच के स्थान पर अत्याधुनिक एलएचबी कोच से किया जाएगा |
धनबाद
यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा के मद्देनजर उनके सुगम आवागमन हेतु दिनांक 12.07.25 से जबलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं.11651 जबलपुर- सिंगरौली एक्सप्रेस एवं दिनांक 13.07.25 से सिंगरौली से खुलने वाली गाड़ी सं.11652 सिंगरौली- जबलपुर एक्सप्रेस का परिचालन आईसीएफ कोच के स्थान पर अत्याधुनिक एलएचबी कोच से किया जाएगा ।
इसके परिणामस्वरूप गाड़ी सं. 11651/ 11652 जबलपुर- सिंगरौली- जबलपुर एक्सप्रेस में साधारण श्रेणी के 10 कोच, गैर-वातानुकूलित कुर्सीयान के 07 कोच, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित के 01 कोच, वातानुकूलित कुर्सीयान के 01 एवं शयनयान श्रेणी के 01 कोच होंगे।
एलएचबी कोच यात्रियों को अपेक्षाकृत अधिक आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान कराता है । स्टेनलेस स्टील से निर्मित बेहतर आंतरिक सज्जा युक्त उच्च गति क्षमता वाले अत्याधुनिक एलएचबी कोच आईसीएफ कोच की तुलना में वजन में हल्के और मजबूत होते है। कोचों में आधुनिक सीबीसी कपलिंग लगे होने से संरक्षा में वृद्धि होती है । एंटी क्लाइम्बिंग विशेषताएं दुर्घटनाओं के दौरान उन्हें एक-दूसरे पर चढ़ने से रोकती है । कोच बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम व सस्पेंशन के साथ-साथ बेहतर आंतरिक सज्जा व शौचालय युक्त होते है। फलस्वरूप एलएचबी कोच युक्त ट्रेनों से यात्रा अपेक्षाकृत अधिक संरक्षित, सुरक्षित व आरामदायक होती है।