Indian Railways IRCTC :हटिया- पटना- हटिया एक्सप्रेस को आईसीएफ कोच के स्थान पर अत्याधुनिक एलएचबी कोच के साथ जाएगा 

0 25
AD POST

धनबाद

रेलवे द्वारा यात्रियों की यात्रा को और ज्यादा सुरक्षित एवं आरामदायक बनाने की दिशा में एक और कदम उठाते हुए दिनांक 20.05.25 से गाड़ी सं. 18622 हटिया- पटना एक्सप्रेस एवं दिनांक 21.05.25 से गाड़ी सं. 18621 पटना- हटिया एक्सप्रेस का परिचालन आईसीएफ कोच के स्थान पर अत्याधुनिक एलएचबी कोच से किया जाएगा । एलएचबी रेक में परिवर्तन के फलस्वरूप गाड़ी सं. 18622/ 18621 हटिया- पटना- हटिया एक्सप्रेस में कोचों की संख्या 21 हो जायेगी।
संशोधित रेक संरचना के अनुसार गाड़ी सं. 18622/ 18621 हटिया- पटना- हटिया एक्सप्रेस में जनरेटर सह लगेज यान के 01, एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच , साधारण श्रेणी के 04 कोच, शयनयान श्रेणी के 07 कोच, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित के 05 कोच , तृतीय श्रेणी वातानुकूलित इकॉनॉमी के 01 कोच एवं द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित के 02 कोच सहित कुल 21 कोचें होंगे।
एलएचबी कोच यात्रियों को अपेक्षाकृत अधिक आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान कराता है । स्टेनलेस स्टील से निर्मित बेहतर आंतरिक सज्जा युक्त उच्च गति क्षमता वाले अत्याधुनिक एलएचबी कोच आईसीएफ कोच की तुलना में वजन में हल्के और मजबूत होते हैं। कोचों में आधुनिक सीबीसी कपलिंग लगे होने से संरक्षा में वृद्धि होती है । एंटी क्लाइम्बिंग विशेषताएं दुर्घटनाओं के दौरान उन्हें एक- दूसरे पर चढ़ने से रोकती हैं । कोच बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम व सस्पेंशन के साथ- साथ बेहतर आंतरिक सज्जा व शौचालय युक्त होते हैं। फलस्वरूप एलएचबी कोच युक्त ट्रेनों से यात्रा अपेक्षाकृत अधिक संरक्षित, सुरक्षित व आरामदायक होती है।

 

AD POST

धनबाद- सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस में 01 वातानुकूलित चेयर कार जोड़ा जाएगा |

धनबाद

ग्रीष्मकालीन ऋतु के मद्देनजर यात्री सुविधा एवं उनके सुगम आवागमन हेतु दिनांक 18.04.25 से 18.07.25 तक गाड़ी सं. 13305/06 धनबाद- सासाराम- धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस में अस्थायी रूप से 01 वातानुकूलित चेयर कार के साथ चलाया जाएगा | जिसके परिणामस्वरूप धनबाद- सासाराम- धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस को साधारण श्रेणी के 15 कोच एवं वातानुकूलित चेयर कार के 01 कोच के साथ चलाया जाएगा |

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

11:08