Indian Railways IRCTC : गोरखपुर जं.-गोरखपुर कैंट के मध्य तीसरी लाइन को होगा कार्य , बिहार की 08 ट्रेनें की होगी प्रभावित

0 19
AD POST

हाजीपुर-

रेलवे प्रशासन द्वारा कुसम्ही-गोरखपुर कैंट-गोरखपुर जं.-डोमिनगढ़ तीसरी लाइन निर्माण परियोजना के अन्तर्गत गोरखपुर जं.-गोरखपुर कैंट के मध्य तीसरी लाइन के प्रावधान एवं गोरखपुर जं. स्टेशन की यार्ड रिमॉडलिंग के परिप्रेक्ष्य में और 08 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर चलाने का निर्णय किया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है –

1. दिनांक 24 एवं 25 अप्रैल तथा 01 एवं 02 मई, 2025 को पोरबंदर से खुलने वाली गाड़ी सं. 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का परिचालन गोरखपुर कैंट-भटनी-छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी ।

2. दिनांक 27 एवं 28 अप्रैल, 2025 को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 19270 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का परिचालन मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण- भटनी-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलायी जाएगी ।

3. दिनांक 27 अप्रैल, 2025 को कामाख्या से खुलने वाली गाड़ी सं. 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी, कटड़ा एक्सप्रेस का परिचालन बरौनी-मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण- भटनी-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलायी जाएगी ।

4. दिनांक 30 अप्रैल, 2025 को श्रीमाता वैष्णो देवी, कटड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 15656 श्रीमाता वैष्णो देवी, कटड़ा-कामाख्या एक्सप्रेस का परिचालन गोरखपुर कैंट-भटनी-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी ।

AD POST

5. दिनांक 30 अप्रैल, 2025 को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी सं. 15529 सहरसा-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस का परिचालन मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-भटनी-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलायी जाएगी ।

6. दिनांक 02 मई, 2025 को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी सं. 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी अमरनाथ एक्सप्रेस का परिचालन गोरखपुर कैंट-भटनी-छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी ।

7. दिनांक 02 मई, 2025 को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12211 मुजफ्फरपुर -आनंद विहार गरीबरथ एक्सप्रेस का परिचालन मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-भटनी- गोरखपुर कैंट के रास्ते चलायी जाएगी ।

8. दिनांक 25 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 19038 बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस का परिचालन मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-भटनी-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलायी जाएगी ।

भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी का पटना जं. पर ठहराव समय में संशोधन

भागलपुर और दानापुर के मध्य चलने वाली गाड़ी सं. 13401 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का पटना जं. पर ठहराव समय में संशोधन किया गया है ।

दिनांक 20.04.2025 से गाड़ी सं. 13401 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 11.00 बजे के बजाए 10.40 बजे ही पटना जं. पहुंचेगी और 10.45 बजे यहां से दानापुर के लिए प्रस्थान करेगी

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

09:06