रेल खबर। गोमतीनगर-गोरखपुर-पुरी भाया टाटा एक्सप्रेस का परिचालन जल्द शुरू होगा । यह ट्रेन के शुरू होने से टाटानगर के रहने वाले पूर्वांचल लोगो को लिए एक और ट्रेन मिल जाएगा। यह ट्रेन लखनऊ के गोमतीनगर से होते हुए पुरी जाने वाली पूर्वोत्तर रेलवे की यह पहली ट्रेन होगी। रेल मंत्रालय की हरी झंडी मिलते पूर्वोत्तर रेलवे सीधे ओड़िशा से जुड़ जाएगा। वर्तमान समय में पूर्वोत्तर रेलवे के किसी स्टेशन से उड़ीसा के लिए सीधी ट्रेन नहीं है।
*यह होगा समय*
गोमतीनगर- गोरखपुर-पुरी एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन होगा। रेल सुत्रो अनुसार हर गुरुवार शाम 6:30 बजे चलकर गोरखपुर रात 11 बजे पहुंचेगी। गोरखपुर रात 11:10 बजे यह प्रस्थान करेगी। शनिवार अहले सुबह में 3:30 बजे यह पुरी पहुंचेगी। वही पुरी से शनिवार को दोपहर में 11:30 बजे गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेगी। रविवार को शाम को चार बजे के लगभग गोरखपुर पहुंचेगी ।4.10 मे गोरखपुर से रवाना होकर गोमती नगर रात के आठ बजे पहुंचेगी।
*संभावित मार्ग*
गोमतीनगर-गोरखपुर-पुरी एक्सप्रेस का संभावित मार्ग गोरखपुर-भटनी-वाराणसी – दिन दयाल उपाध्याय (मुगलसराय),गया,गोमो,भोजूडीह, अनारा ,पुरूलिया,टाटानगर, हिजली ,भुवनेश्वर होगा ।
*अभी एक ट्रेन है*
अभी टाटानगर से गोरखपुर के लिये आने जाने के लिए एक मात्र शालीमार गोरखपुर एक्सप्रेस है। जो सोमवार को गोरखपुर से और मंगलवार को शालीमार से चलती है । एक ट्रेन होने के कारण पूर्वाचल जाने वाले यात्रियो को काफी परेशानी का करना पङता है। अगर यह ट्रेन शुरू होती तो यात्रियो को परेशानी काफी कम होगी।
Comments are closed.