बिहार के इन ट्रेनों में शुरुआत हुई अनरिजर्व सेवा
रेल समाचार।
कोरोना के बाद से रेल मंत्रालय के आदेश के बाद धीरे धीरे रेल के हालात धीरे धीरे समान्य होते जा रहे है। अभी भी कई ट्रेनों मे अनारक्षित बोगी में सफर करने के लिए टिकट को बूक कराना पड़ रहा है। वही दुसरी ओर बिहार और झारखंड के यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के विभिन्न स्टेशनों से/तक चलाई जा रही 09 जोड़ी ट्रेनों के 2S श्रेणी के आरक्षित कुछ कोच में अनारक्षित करने का फैसला लिया है।
9 जोड़ी को किया गया अनारक्षित
इन 09 जोड़ी ट्रेनों में 20.12.2021 से आरक्षित के बदले अनारक्षित कोच के रूप में चलाने का निर्णय लिया गया है । इसको लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने आदेश जारी कर दिया है।वही इन ट्रेनों को अनारक्षित करने से यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।वे सीधे टिकट लेकर इन ट्रेनों में इन अनारक्षित कोचों में बैठ कर यात्रा कर सकते है।
इन ट्रेनों मे यात्रा करने वाले यात्रियों को मिलेगा लाभ
इन 9 जोड़ी ट्रेनों रांची चोपन –रांची एक्सप्रेस. रांची –सासाराम-रांची एक्सप्रेस, रांची –आरा –रांची एक्सप्रेस, भागलपुर –दानापुर-भागलपुर एक्सप्रेस.भागलपुर- मुजफ्फपुर –भागलपुर एक्सप्रेस. मानिहारी – जयनगर-मानिहारी एक्सप्रेस.कटिहार – पटना-क़टिहार एक्सप्रेंस.राजगीर –वाराणसी –राजगीर एक्सप्रेस.पुर्णिया कोट – रांची –पुर्णिया कोट एक्सप्रेस शामिल है।
Comments are closed.