धनबाद :


यात्रियों के सुविधा एवं सुगम आवागमन हेतु धनबाद और चण्डीगढ़ के मध्य गाड़ी सं. 03311/ 03312 धनबाद- चण्डीगढ़- धनबाद स्पेशल एवं गाड़ी सं. 03313/ 03314 धनबाद- चण्डीगढ़- धनबाद स्पेशल ट्रेनें चलायी जाएगी जिनका विवरण इस प्रकार है –
क्र.सं. गाड़ी सं. गाड़ी का नाम परिचालन का दिन परिचालन की तिथि
1. 03311 धनबाद- चण्डीगढ़ मंगलवार, शुक्रवार 15.04.25 से 27.06.25 तक
2. 03312 चण्डीगढ़- धनबाद गुरुवार, रविवार 17.04.25 से 29.06.25 तक
3. 03313 धनबाद- चण्डीगढ़ शनिवार 12.04.25 से 28.06.25 तक
4. 03314 चण्डीगढ़- धनबाद सोमवार 14.04.25 से 30.06.25 तक
• गाड़ी संख्या 03311 धनबाद- चण्डीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल धनबाद से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को तथा वापसी में गाड़ी संख्या 03312 चण्डीगढ़ – धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल चण्डीगढ़ से प्रत्येक गुरुवार और रविवार को चलेगी | इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 16 कोच होंगे ।
• गाड़ी संख्या 03313 धनबाद- चण्डीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल धनबाद से प्रत्येक शनिवार को तथा वापसी में गाड़ी संख्या 03314 चण्डीगढ़ – धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल चण्डीगढ़ से प्रत्येक सोमवार को चलेगी | इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित इकोनॉमी श्रेणी के 10, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 05 एवं द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 05, कोच होंगे ।
ट्रेनें पूरी तरह से वातानुकूलित होगी ।
दोनों ही उपरोक्त ट्रेनें पूरी तरह से वातानुकूलित होगी । यह दोनों ही गाड़ी देश के विभिन्न राज्यों ( जैसे झारखण्ड, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब) को जोड़ेगी तथा विभिन्न मुख्य शहरों ( जैसे- धनबाद, गया, पं. दीन दयाल उपाध्याय, वाराणसी, लखनऊ, दिल्ली, चण्डीगढ़) में रुकते हुए जाएगी | इससे न केवल लोगों को आवागमन की सुविधा बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा |
बिलासपुर मंडल के रायगढ-झारसुगुड़ा रेलखंड पऱ स्थित कोटारलिया स्टेशन पर चौथी लाइन के कमीशनिंग के मद्देनजर एनआई कार्य हेतु ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
यात्री सुविधा के उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु बिलासपुर मंडल के रायगढ़-झारसुगुड़ा रेलखंड पर स्थित कोटारलिया स्टेशन पर चौथी लाईन के कमीशनिंग हेतु 11.04.2025 से 18.04.2025 तक प्रीएनआई तथा 19.04.2025 से 23.04.2025 तक एनआई कार्य किया जाना है। इस कारण 02 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है –
परिचालन रद्द की गयी ट्रेनें-
1. गाड़ी सं. 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस – 11, 15, 18, 22 एवं 25 अप्रैल, 2025 को
2. गाड़ी सं. 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस – 12, 15, 19 एवं 22 अप्रैल, 2025 को
3. गाड़ी सं. 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस – 11 एवं 18 अप्रैल, 2025 को
4. गाड़ी सं. 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस – 13 एवं 20 अप्रैल, 2025 को