
हाजीपुर-


धनबाद और चंडीगढ़ के मध्य चलायी जा रही 03311/03312 धनबाद-चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल का परिचालन लखनऊ मंडल में परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा जिनका विवरण निम्नानुसार है –
1. गाड़ी सं. 03311 धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल – दिनांक 02.05.2025 से धनबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. गाड़ी सं. 03311 धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल परिवर्तित मार्ग डीडीयू-वाराणसी-माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ जं.-लखनऊ-आलमनगऱ के रास्ते की जाएगी ।
2. गाड़ी सं. 03312 चंडीगढ-धनबाद़ स्पेशल – दिनांक 04.05.2025 से चंडीगढ़ से खुलने वाली गाड़ी सं. गाड़ी सं. 03312 चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल परिवर्तित मार्ग आलमनगऱ-लखनऊ-माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ जं.-वाराणसी-डीडीयू के रास्ते की जाएगी ।