Indian Railways IRCTC : स्वर्णरेखा एक्सप्रेस की स्पीड बढ़ाने की मांग हुई तेज, जेडआरयूसीसी के सदस्य ने पूर्व मध्य रेलवे के जीएम को सौंपा ज्ञापन
रेल खबर।
टाटा- धनबाद -टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस की स्पीड बढ़ाने के साथ- साथ समय कम करने की मांग एक बार फिर तेज हो गई। इसको लेकर जेडआरयूसीसी के सदस्य अरुण जोशी ने पूर्व मध्य रेलवे को एक ज्ञापन सौपा। ज्ञापन के माध्यम से इस ट्रेन धनबाद -टाटा- धनबाद के बीच लगने वाले समय को घटाने की मांग की गई।
इस सबंध में जेडआरयूसीसी के सदस्य अरुण जोशी ने बताया कि गाड़ी संख्या 13301 /13302 टाटा-धनबाद-टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का धनबाद- टाटा- धनबाद के बीच चलने में काफी समय लेती है। जबकि धनबाद और टाटा के बीच चलने वाली दुसरी ट्रेन काफी कम समय़ मे यह दुरी को तय करता है। इस रेल प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस ट्रेन का स्पीड बढ़ाते हुए धनबाद और टाटा के बीच के समय मे कमी लाए। ताकि इस ट्रेन का ज्यादा से ज्यादा लोग लाभ ले सके।
इसे भी पढ़ें :-Indian Railways : मुजफ्फरपुर से टाटा चल सकती है सीधी ट्रेन , पूर्व मध्य रेलवे ने दिया प्रस्ताव, जानिए क्या होगा समय
रांची -वाराणसी का विस्तार लखनऊ तक करने की मांग
वही ज्ञापन के माध्यम से गाड़ी संख्या 18611 /18612 रांची- वाराणसी -रांची एक्सप्रेस का परिचालन लखनऊ तक करने की मांग की गई। यह ट्रेन रांची -लोहरदगा -टोरी -सासाराम-पंडित दीनदयाल उपाध्याय , वाराणसी होते हुए लखनऊ तक जाए। इसके अलावे कोडरमा- बरकाकाना का पैसेजर का विसतार रांची तक किया जाए।
Comments are closed.